नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधायक राजू धिंगान के कार्यालय पर क्षेत्र की समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विधायक का पुतला भी जलाया.
विधायक का जलाया पुतला
दर्जनों की संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पहले 22 ब्लॉक के चौराहे पर पहुंचे और वहां स्थानीय विधायक राजू धिंगान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए विधायक के कार्यालय पर पहुंचे और कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर विधायक का पुतला भी जलाया.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बीजेपी नेता राम चरण गुजराती ने किया. ये क्षेत्र त्रिलोकपुरी विधानसभा के अंदर आता है. यहां रह रहे लोगों को मूलभूत सुविधांए भी नहीं मिल रही है. इस इलाके की सड़कों का बुरा हाल है.
सड़क की हालत खराब
22 ब्लॉक की मेन सड़क के नीचे सीवर लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा गया था. सीवर लाइन तो डल गई लेकिन 6 महीने से भी ज़्यादा का वक़्त हो गया है और अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. सड़क की खराब हालत होने की वजह से आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.