नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से पहले दिल्ली का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अपने किए गए वादे के अनुसार चिल्ला यमुना खादर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों के अंदर नमो सेवा केंद्र (Namo service centers) की शुरुआत करेगी.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नमो सेवा केंद्र के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में नरकीय जीवन जीने वाले लोगों को न सिर्फ सहायता प्रदान जाएगी बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही गरीब लोगों तक नमो केंद्र के माध्यम से उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार ने बोला झूठ : आदेश गुप्ता
रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विभिन्न झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 24 लाख लोगों के मतों को साधने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन उसमें से एक भी वादा अभी तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार ने पूरा नहीं किया है. इन बातों को लेकर दिल्ली बीजेपी जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाएगी.अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो दिल्ली बीजेपी सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप