ETV Bharat / city

झुग्गी बस्तियों में नमो सेवा केंद्र खोलेगी बीजेपी, चिल्ला यमुना खादर से करेंगे शुरुआत - झुग्गी बस्तियों में नमो सेवा केंद्र खोलेगी बीजेपी

दिल्ली में नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर माहौल गरमाया हुआ है. चुनाव आयोग की तरफ से रोटेशन पॉलिसी (rotation policy in delhi) जारी किए जाने के बाद राजनीतिक समीकरण पूरी तरीके से बदल गया है. अब दिल्ली बीजेपी चिल्ला यमुना खादर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों के अंदर नमो सेवा केंद्र (Namo service centers) की शुरुआत करेगी.

delhi update news in hindi
दिल्ली बीजेपी समाचार
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से पहले दिल्ली का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अपने किए गए वादे के अनुसार चिल्ला यमुना खादर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों के अंदर नमो सेवा केंद्र (Namo service centers) की शुरुआत करेगी.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नमो सेवा केंद्र के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में नरकीय जीवन जीने वाले लोगों को न सिर्फ सहायता प्रदान जाएगी बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही गरीब लोगों तक नमो केंद्र के माध्यम से उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.

नमो सेवा केंद्र की शुरुआत करेगी बीजेपी
रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अक्टूबर के महीने में दिल्ली की 31 विधानसभाओं में झुग्गी सम्मान यात्रा चलाई थी. इसके बाद झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब लोगों की समस्याओं को देखते हुए आदेश गुप्ता ने नमो सेवा केंद्र सभी झुग्गी झोपड़ियों के क्षेत्र में खोलने का वादा किया था. अब इसी वादे को दिल्ली बीजेपी पूरा करने जा रही है. इसके तहत चिल्ला यमुना खादर के इलाके में आदेश गुप्ता दिल्ली बीजेपी के पहले नमो सहायता केंद्र की शुरुआत करेंगे. साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बताया जाएगा कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत आप मकान को रजिस्टर करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार ने बोला झूठ : आदेश गुप्ता

रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विभिन्न झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 24 लाख लोगों के मतों को साधने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन उसमें से एक भी वादा अभी तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार ने पूरा नहीं किया है. इन बातों को लेकर दिल्ली बीजेपी जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाएगी.अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो दिल्ली बीजेपी सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) से पहले दिल्ली का राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गरमाया हुआ है. इस बीच दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अपने किए गए वादे के अनुसार चिल्ला यमुना खादर क्षेत्र में झुग्गी झोपड़ियों के अंदर नमो सेवा केंद्र (Namo service centers) की शुरुआत करेगी.

रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि नमो सेवा केंद्र के माध्यम से झुग्गी झोपड़ी में नरकीय जीवन जीने वाले लोगों को न सिर्फ सहायता प्रदान जाएगी बल्कि प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों तक पहुंचाई जाएगी. साथ ही गरीब लोगों तक नमो केंद्र के माध्यम से उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.

नमो सेवा केंद्र की शुरुआत करेगी बीजेपी
रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अक्टूबर के महीने में दिल्ली की 31 विधानसभाओं में झुग्गी सम्मान यात्रा चलाई थी. इसके बाद झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब लोगों की समस्याओं को देखते हुए आदेश गुप्ता ने नमो सेवा केंद्र सभी झुग्गी झोपड़ियों के क्षेत्र में खोलने का वादा किया था. अब इसी वादे को दिल्ली बीजेपी पूरा करने जा रही है. इसके तहत चिल्ला यमुना खादर के इलाके में आदेश गुप्ता दिल्ली बीजेपी के पहले नमो सहायता केंद्र की शुरुआत करेंगे. साथ ही झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को बताया जाएगा कि जहां झुग्गी वहीं मकान योजना के तहत आप मकान को रजिस्टर करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें : जनलोकपाल बिल पर केजरीवाल सरकार ने बोला झूठ : आदेश गुप्ता

रामवीर सिंह बिधूड़ी कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विभिन्न झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 24 लाख लोगों के मतों को साधने के लिए बड़े-बड़े वादे किए थे. लेकिन उसमें से एक भी वादा अभी तक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चल रही दिल्ली सरकार ने पूरा नहीं किया है. इन बातों को लेकर दिल्ली बीजेपी जमीनी स्तर पर आंदोलन चलाएगी.अगर समस्या का समाधान नहीं निकला तो दिल्ली बीजेपी सड़क पर उतरने से भी पीछे नहीं हटेगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.