ETV Bharat / city

बीजेपी ने शुरू की पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारी, जगह-जगह लगाए पोस्टर

बीजेपी ने 16 अक्टूबर को होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जगह-जगह पोस्टर लगा रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस सम्मेलन में पहुंच सके. ये सारी तैयारियां एमसीडी चुनाव के मद्देनजर की जा रही हैं.

बीजेपी ने शुरू की पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारी
बीजेपी ने शुरू की पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारी
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 16 अक्टूबर को होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन के लिए बीजेपी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बीजेपी नेता लोगों को इस पंच परमेश्वर सम्मेलन में जाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बीजेपी नेता लोगों को इस सम्मेलन की उपयोगिता के बारे में भी बता रहे हैं. (BJP started preparations for panch parmeshvar sammelan, put up posters at various places)

उत्तम नगर के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे हैं. बीजेपी नेता महावीर फौजी का कहना है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों को लेकर पंच परमेश्वर सम्मेलन- "मेरा बूथ सबसे मजबूत" आयोजित किया जा रहा है.

हर एक बूथ पर बीजेपी से जुड़े नेता कार्यकर्ता के अलावा आम लोगों को पोस्टर और मीटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सम्मेलन में पहुंच सके. वहीं कई इलाकों में बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इलाके के लोगों के बीच जाकर इस सम्मेलन की बातें रख रहें हैं.

बीजेपी ने शुरू की पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारी

ये भी पढ़ें: पंच परमेश्वर कार्यक्रम को लेकर रामलीला मैदान में भूमि पूजन, वरिष्ठ नेताओं ने संभाली जिम्मेदारी

मादीपुर विधानसभा इलाके से बीजेपी नेता और पूर्व मेयर सुनीता कांगड़ा ने बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच जाकर 16 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मेलन के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में यह जीत का मूल मंत्र बनेगी. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे.

जगह-जगह जागरुकता के उद्देश्य से पंच परमेश्वर सम्मेलन के पोस्टर बीजेपी नेता लगाते दिखे और लोगों के बीच इस सम्मेलन की चर्चा की. इस तैयारी को कहीं न कहीं एमसीडी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: एमसीडी चुनाव के मद्देनजर 16 अक्टूबर को होने वाले पंच परमेश्वर सम्मेलन के लिए बीजेपी की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. वहीं वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में बीजेपी नेता लोगों को इस पंच परमेश्वर सम्मेलन में जाने के प्रति जागरूक कर रहे हैं. बीजेपी नेता लोगों को इस सम्मेलन की उपयोगिता के बारे में भी बता रहे हैं. (BJP started preparations for panch parmeshvar sammelan, put up posters at various places)

उत्तम नगर के अलग-अलग इलाकों में बीजेपी नेता और कार्यकर्ता पोस्टर लगा रहे हैं. बीजेपी नेता महावीर फौजी का कहना है कि एमसीडी चुनाव की तैयारियों को लेकर पंच परमेश्वर सम्मेलन- "मेरा बूथ सबसे मजबूत" आयोजित किया जा रहा है.

हर एक बूथ पर बीजेपी से जुड़े नेता कार्यकर्ता के अलावा आम लोगों को पोस्टर और मीटिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग इस सम्मेलन में पहुंच सके. वहीं कई इलाकों में बीजेपी नेता कार्यकर्ताओं के साथ-साथ इलाके के लोगों के बीच जाकर इस सम्मेलन की बातें रख रहें हैं.

बीजेपी ने शुरू की पंच परमेश्वर सम्मेलन की तैयारी

ये भी पढ़ें: पंच परमेश्वर कार्यक्रम को लेकर रामलीला मैदान में भूमि पूजन, वरिष्ठ नेताओं ने संभाली जिम्मेदारी

मादीपुर विधानसभा इलाके से बीजेपी नेता और पूर्व मेयर सुनीता कांगड़ा ने बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं के बीच जाकर 16 अक्टूबर को होने वाले इस सम्मेलन के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में यह जीत का मूल मंत्र बनेगी. इसलिए अधिक से अधिक संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुंचे.

जगह-जगह जागरुकता के उद्देश्य से पंच परमेश्वर सम्मेलन के पोस्टर बीजेपी नेता लगाते दिखे और लोगों के बीच इस सम्मेलन की चर्चा की. इस तैयारी को कहीं न कहीं एमसीडी चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.