नई दिल्ली : दिल्ली सरकार के खिलाफ भाजपा का विरोध-प्रदर्शन जारी है. दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं में विफलता को लेकर आज भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर नाराजगी जताई.
उत्तरी-पश्चिमी जिला के भाजपा जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री और उनके साथ भाजपा के कई पदाधिकारी और निगम पार्षद दिल्ली सरकार के खिलाफ धरने में शामिल हुए. साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग भी की.
'हर क्षेत्र में विफल रही सरकार'
उत्तरी-पश्चिमी भाजपा जिला अध्यक्ष नीलदमन खत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी के दौरान हर क्षेत्र में विफल रही है. खासकर स्वास्थ्य योजनाओं की बात की जाए तो दिल्ली सरकार यहां पर चारों खाने चित हो गई. दिल्ली सरकार के पास वैसे तो अपने कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं हैं और दिल्ली की जनता को फ्री में राशन बांट रही है. दिल्ली सरकार जनता के साथ धोखा कर रही है, जिसके लिए भाजपा दिल्ली के मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रही है.
बजट का हिसाब दे सरकार
नीलदमन खत्री ने कहा कि वैसे तो दिल्ली सरकार के पास अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसे नहीं हैं और दिल्ली सरकार केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये की मदद मांग रही है. सरकार ने दिल्ली की जनता को राशन देने, रहने की व्यवस्था करने और दो वक्त का खाना देने का ड्रामा किया. पहले दिल्ली के बजट 70 हजार करोड़ रुपये का हिसाब दें उसके बाद दिल्ली सरकार से मदद की उम्मीद करें.