नई दिल्ली: 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐलान के बाद से ही विभिन्न राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं. इसी सिलसिले में आज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने बारा बूटी चौक से जामा मस्जिद तक पदयात्रा निकाली और लोगों को CAA के बारे में जानकारी दी.
'लोगों को डरने की जरूरत नहीं'
CAA और JNU में हुई हिंसा के मामले पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि CAA से देश के किसी भी नागरिक को डरने की जरूरत नहीं है. यह दूसरे देश से आए शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने वाला बिल है. इससे देश के किसी नागरिक की नागरिकता नहीं छीनी जाएगी. लोगों को जागरूक करने के लिए आज यह पदयात्रा निकाली जा रही है.
'कुछ राजनीतिक दल लोगों को कर रहे भ्रमित'
पदयात्रा के दौरान केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि CAA के मुद्दे पर कुछ राजनीतिक दल लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. लेकिन मैं आश्वस्त करता हूं कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है.यह बिल नागरिकता देने वाला बिल है, छीनने वाला नहीं.
'जेएनयू मामले की होनी चाहिए जांच'
पिछले दिनों JNU में हुई हिंसा के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश के शिक्षण संस्थान में हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है और सरकार इस पूरे मामले की जांच कर रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. देश के माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. जो भी इस मामले में दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.