ETV Bharat / city

झारखंड की गलियों में गाना गाकर BJP के लिए वोट मांग रहे हैं सांसद मनोज तिवारी! - BJP MP Manoj Tiwari election campaign in Pathalgadda in Chatra

बीजेपी सांसद और बीजेपी दिल्ली के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बुधवार को चतरा के पत्थलगड्डा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. वहीं, उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर भी हमला बोला और कहा मोदी सरकार की कोई भी योजना दिल्ली में लागू नहीं होती.

BJP MP Manoj Tiwari
मनोज तिवारी ने जनसभा को किया संबोधित
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 11:02 PM IST

चतरा/नई दिल्ली: चुनावी जनसभा को संबोधित करने चतरा के पत्थलगड्डा पहुंचे बीजेपी सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष को विभाजन करने वाला बताया.

मनोज तिवारी ने जनसभा को किया संबोधित

मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर इशारों-इशारों में कहा कि देश में करीब 50 सालों तक राज करने वाली पार्टियां चुनाव के दौरान हिंदू, मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है. पत्थलगड्डा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग पैसे और लालच देकर जनता का विश्वास हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि देश और विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है.

केजरीवाल सरकार बोला हमला
मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने प्रदेश में लागू नहीं करती. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी हैं और उनका संबंध बीजेपी से है. मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नहीं आएगी, तब तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर नहीं उतरेंगी.

BJP MP Manoj Tiwari election campaign
जनसभा में पहुंचे लोग

बीजेपी सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में अलग-अलग सरकार रहने से कैसी स्थिति उत्पन्न होती है, यह दिल्ली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में पानी जहरीला हो गया है, हवा प्रदूषित है. लोग पीने के पानी और शुद्ध हवा के लिए भी तरस रहे हैं.

मनोज तिवारी ने गाया गाना
मनोज तिवारी ने मंच से अपने अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर मतदाताओं को रिझाने का भी प्रयास किया. मनोज तिवारी ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार बीजेपी की सरकार ही दे सकती है. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी चतरा के पत्थलगड़ा में तीसरे चरण के तहत होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे बीजेपी प्रत्याशी किशुन दास के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

चतरा/नई दिल्ली: चुनावी जनसभा को संबोधित करने चतरा के पत्थलगड्डा पहुंचे बीजेपी सांसद सह भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्ष को विभाजन करने वाला बताया.

मनोज तिवारी ने जनसभा को किया संबोधित

मनोज तिवारी ने विपक्षी दलों पर इशारों-इशारों में कहा कि देश में करीब 50 सालों तक राज करने वाली पार्टियां चुनाव के दौरान हिंदू, मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है. पत्थलगड्डा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग पैसे और लालच देकर जनता का विश्वास हासिल करना चाहते हैं, लेकिन यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि देश और विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है.

केजरीवाल सरकार बोला हमला
मनोज तिवारी ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने प्रदेश में लागू नहीं करती. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी हैं और उनका संबंध बीजेपी से है. मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नहीं आएगी, तब तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर नहीं उतरेंगी.

BJP MP Manoj Tiwari election campaign
जनसभा में पहुंचे लोग

बीजेपी सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में अलग-अलग सरकार रहने से कैसी स्थिति उत्पन्न होती है, यह दिल्ली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में पानी जहरीला हो गया है, हवा प्रदूषित है. लोग पीने के पानी और शुद्ध हवा के लिए भी तरस रहे हैं.

मनोज तिवारी ने गाया गाना
मनोज तिवारी ने मंच से अपने अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर मतदाताओं को रिझाने का भी प्रयास किया. मनोज तिवारी ने कहा कि गरीबों को पक्का मकान और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार बीजेपी की सरकार ही दे सकती है. गौरतलब है कि बीजेपी सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी चतरा के पत्थलगड़ा में तीसरे चरण के तहत होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे बीजेपी प्रत्याशी किशुन दास के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे.

Intro:मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला, वोट के लिए समाज को बांटने का लगाया आरोप

चतरा : चुनावी जनसभा को संबोधित करने चतरा के पत्थलगड्डा पहुंचे भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने विपक्षी दलों पर इशारों इशारों में राजनीति वार करते हुए कहा कि देश में करीब 50 वर्षों तक राज करने वाली पार्टियां चुनाव के दौरान हिंदू मुस्लिम के नाम पर समाज को बांटने का काम करती है। पत्थलगड़ा के जनता उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी दलों के लोग पैसे और लालच देकर जनता का विश्वास हासिल करना चाहते हैं। लेकिन यह चुनाव आम चुनाव नहीं बल्कि देश और विधानसभा क्षेत्र की दशा और दिशा तय करने का चुनाव है।

बाईट : मनोज तिवारी, भाजपा सांसद।


Body:उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को अपने प्रदेश में लागू नहीं करती। क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी हैं और उनका संबंध भाजपा से है। मनोज तिवारी ने कहा कि जब तक देश और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार नहीं आएगी तब तक केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं शत-प्रतिशत धरातल पर नहीं उतरेंगी। भाजपा सांसद ने कहा कि देश और प्रदेश में अलग-अलग सरकार रहने से कैसी स्थिति उत्पन्न होती है यह दिल्ली को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होने के बावजूद दिल्ली में पानी जहरीला हो गया है हवा प्रदूषित है। लोग पीने के पानी और शुद्ध हवा के लिए भी तरस रहे हैं।


Conclusion:उन्होंने मंच से अपने अंदाज में भोजपुरी गीत गाकर मतदाताओं को रिझाने का भी प्रयास किया। कहा कि गरीबों को पक्का मकान और पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार भाजपा की सरकार ही दे सकती है। गौरतलब है कि भाजपा सांसद सह भोजपुरी गायक मनोज तिवारी चतरा के पत्थलगड़ा में तीसरे चरण के तहत होने वाले सिमरिया विधानसभा चुनाव में भाग्य आजमा रहे भाजपा प्रत्याशी किशुन दास के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.