नई दिल्ली: राजधानी के किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 43 में प्रेम नगर गांधी चौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से सदस्यता अभियान चलाया गया. काफी संख्या में लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.
जिला उपाध्यक्ष लालचंद के बेटे ने सुबह से प्रेम नगर के विभिन्न स्थानों पर अपने समर्थकों के साथ मिलकर सदस्यता अभियान चलाया.
5000 लोगों ने ली सदस्यता
लालचंद के बेटे ने बताया कि अभी तक लगभग 5000 लोग भाजपा की सदस्यता प्राप्त कर चुके हैं. पूरे किराड़ी में जलभराव और जगह-जगह गंदगी होने की समस्या है, जिसे स्थानीय विधायक और पार्षद समाधान करने में विफल रहें हैं.
वहीं उनका कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी, क्योंकि किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के लोग अब जागरूक हो गए हैं.