नई दिल्ली: राजधानी में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इससे बचने के लिए अलग-अलग इलाकों में जनप्रतिनिधि और नेता सैनिटाइजेशन करवा रहे हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता महावीर फौजी ने मोहन गार्डन इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया.
भाजपा नेता ने चलाया सैनिटाइजेशन अभियान
भाजपा नेता महावीर फौजी अपने नेतृत्व में एमसीडी के जरिए सैनिटाइजर का छिड़काव करा रहे हैं. इस दौरान एमसीडी की तरफ से हर एक घर के बाहर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया. जिससे इस इलाके में कहीं भी वायरस के रह जाने का खतरा उत्पन्न ना हो और इस इलाके से और कोई कोरोना संक्रमित मरीज ना निकले.
इस दौरान महावीर फौजी ने सांसद प्रवेश वर्मा और उत्तम नगर विधानसभा से पार्षद कृष्ण गहलोत का धन्यवाद किया. जिन्होंने सैनिटाइजेशन अभियान में उन्हें पूरा सहयोग दिया है. इस तरह मोहन गार्डन इलाके में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा कर यहां के निवासियों को कोरोना वायरस से बचाने के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.