नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोजाना टीवी पर आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं, लेकिन सच्चाई छुपाकर कोरोना से हुई मौतों पर राजनीति करते हैं. पिछले 3 महीने में निगमबोध घाट में कोरोना के संदिग्ध और मरीजों को मिलाकर कुल 153 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ.
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्थाई समिति अध्यक्ष जयप्रकाश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री राजधानी के अंदर कोरोना से हुई मौतों के आंकड़ों की सच्चाई छुपाकर उसके ऊपर राजनीति कर रहे हैं. राजधानी के अंदर दिल्ली सरकार की प्रशासन व्यवस्था पूरे तरह से विफल रही है.
जयप्रकाश ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले निगमबोध श्मशान घाट के अगर आंकड़ों की बात की जाए तो पिछले 3 महीने में निगमबोध श्मशान घाट में जितने भी लोगों का अंतिम संस्कार किया गया है.
उसमें से कोविड-19 के संदिग्ध और मरीजों की संख्या देखी जाए तो वह कुल 153 है. जिससे साफ तौर पर स्पष्ट होता है कि दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी दिल्ली के अंदर कोविड-19 की वजह से मरने वाले लोगों के जो आंकड़े दिए गए हैं. वह पूर्णता गलत हैं और अरविंद केजरीवाल सही आंकड़ों को छुपाकर अपनी सरकार की विफलता को छुपाना चाहते हैं.