ETV Bharat / city

किराड़ी में जलभराव का आलाम, भाजपा अध्यक्ष का दिल्ली सरकार पर निशाना

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा से मॉनसून से पहले ही जगह-जगह जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है. इसी को लेकर बाहरी जिला भाजपा अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. बजरंग शुक्ला ने केजरीवाल सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया.

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 1:20 PM IST

BJP President Bajrang Shukla targets Delhi government
भाजपा अध्यक्ष बजरंग शुक्ला का दिल्ली सरकार पर निशाना

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. हर साल मॉनसून के दौरान दिल्ली में तमाम सिविक एजेंसियों के सभी दावे धाराशाही हो जाते हैं, जबकि दूसरी ओर मॉनसून से पहले ही दिल्ली के किराड़ी विधानसभा की सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही है. इसी को लेकर भाजपा से बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार पर जमकर हल्ला बोला.

भाजपा अध्यक्ष बजरंग शुक्ला का दिल्ली सरकार पर निशाना

नाम मात्र विकास

भाजपा बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन किराड़ी विधानसभा में विकास केवल नाममात्र ही नजर आता है. बजरंग शुक्ला ने कहा कि किराड़ी विधानसभा के स्थानीय निवासी विगत कई वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. बजरंग शुक्ला ने स्थानीय विधायक और केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों का केवल यही कसूर है कि इन्होने आम आदमी पार्टी पर विश्वास कर दोबारा अवसर दिया, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : जानिए, क्या है इसकी खासियत


पानी से लबालब क्षेत्र

दरअसल दिल्ली में हाल ही में हुई बरसात के बाद किराड़ी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है. जगह-जगह सड़कें और गलियां पानी से लबालब देखने को मिल रही है. आलम यह हो गया है कि राहगीरों को यहां से गुजरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के इस बदहाल स्थिति पर स्थानीय लोगों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. क्षेत्र की इसी बदहाल तस्वीर को लेकर.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में जल्द ही मॉनसून दस्तक देने वाला है. हर साल मॉनसून के दौरान दिल्ली में तमाम सिविक एजेंसियों के सभी दावे धाराशाही हो जाते हैं, जबकि दूसरी ओर मॉनसून से पहले ही दिल्ली के किराड़ी विधानसभा की सड़कें पानी से लबालब नजर आ रही है. इसी को लेकर भाजपा से बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने स्थानीय आप विधायक और दिल्ली सरकार पर जमकर हल्ला बोला.

भाजपा अध्यक्ष बजरंग शुक्ला का दिल्ली सरकार पर निशाना

नाम मात्र विकास

भाजपा बाहरी जिला अध्यक्ष बजरंग शुक्ला ने केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली में विकास के बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन किराड़ी विधानसभा में विकास केवल नाममात्र ही नजर आता है. बजरंग शुक्ला ने कहा कि किराड़ी विधानसभा के स्थानीय निवासी विगत कई वर्षों से नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. बजरंग शुक्ला ने स्थानीय विधायक और केजरीवाल सरकार को घेरते हुए कहा कि इन लोगों का केवल यही कसूर है कि इन्होने आम आदमी पार्टी पर विश्वास कर दोबारा अवसर दिया, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस : जानिए, क्या है इसकी खासियत


पानी से लबालब क्षेत्र

दरअसल दिल्ली में हाल ही में हुई बरसात के बाद किराड़ी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव का नजारा देखने को मिल रहा है. जगह-जगह सड़कें और गलियां पानी से लबालब देखने को मिल रही है. आलम यह हो गया है कि राहगीरों को यहां से गुजरने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र के इस बदहाल स्थिति पर स्थानीय लोगों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासन के खिलाफ रोष देखने को मिल रहा है. क्षेत्र की इसी बदहाल तस्वीर को लेकर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.