नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार काे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल छह अप्रैल से बीजेपी के स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाने जा रही है. इसकी शुरुआत मंगलवार काे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के राजधानी दिल्ली में राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाने वाली शोभायात्रा से होगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पूसा रोड गोल चक्कर से शंकर रोड गंगाराम अस्पताल तक निकाले जाने वाली शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे.
इसके बाद राजधानी में मंडल स्तर पर बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा. सभी कार्यकर्ता कल के दिन की शुरुआत अपने घर के बाहर पार्टी का झंडा लगाकर करेंगे. दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सात अप्रैल से 20 अप्रैल तक दिल्ली बीजेपी के द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. सात अप्रैल से चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रमों को ना सिर्फ आयोजित किया जाएगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक लेकर भी जाएंगे. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पार्टी और संगठन से जोड़ना होगा.
इसे भी पढ़ेंः स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में मनाएगी दिल्ली बीजेपी, दो सप्ताह तक चरणबद्ध तरीके होंगे कार्यक्रम
पूरी दिल्ली के अंदर इन दाे सप्ताह के अंदर होने वाले चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रमों में हेल्थ चेकअप कैंप लगाए जाएंगे. जिससे लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाएगी. साथ ही बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. आदेश गुप्ता ने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम पर एक बड़ी दौड़ आयोजित की जाएगी. जिसमें 50 हजार युवा सम्मिलित होंगे. राजधानी दिल्ली के सेलिब्रिटी, बड़े लोग, आर्मी और पैरामिलिट्री फोर्स की तैयारी कर रहे युवा के साथ अन्य लोग भी सम्मिलित होंगे. 11,12, 13 अप्रैल को दिल्ली में यमुना सफाई अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पूरी दिल्ली में सफाई कर्मचारियों के सम्मान का एक विशेष समारोह भी आयोजित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः हिमाचल प्रदेश में 'आप' का मेगा रोड शो बुधवार को, बीजेपी के गढ़ से होगा चुनावी शंखनाद
देश में चल रहे आजादी के 75 में अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहे गुमनाम लोगों एवं उनके परिवार वालों के साथ देश की सेना में कार्यरत वीर जवानों और उनके परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा. राजधानी दिल्ली में गुमनाम हो चुकी विभिन्न ऐतिहासिक धरोहरों का सफाई को लेकर भी विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप