ETV Bharat / city

भाजपा ने दिल्ली सरकार की शराब नीति का किया होलिका दहन

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 7:06 PM IST

दिल्ली की सरकार की शराब नीति के खिलाफ भाजपा लगातार प्रदर्शन कर रही है. इसी क्रम में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े पर दिल्ली सरकार की शराब नीति का होलिका दहन किया है.

delhi update news
भाजपा का होलिका दहन

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की शराब नीति के विरोध में वीरवार को दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े पर दिल्ली भाजपा के नेताओं ने होलिका दहन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. दिल्ली सरकार ने शराब नीति में बदलाव करते हुए पुरानी सरकारी दुकानों को बंद कर नई आबकारी नीति दिल्ली में लागू की है. शराब नीति का विरोध करने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व दिल्ली नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. सभी ने एक साथ शराब की होली जलाई.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को शराबी बना रही है. दिल्ली में लगातार नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, जिसमें भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 300 से ज्यादा दुकानों को बंद कराया है. दिल्ली भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार की शराब नीति का विरोध कर रही है. आने वाले 29 और 30 मार्च को दिल्ली में सभी शराब की दुकानों को बंद कराया जाएगा. दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में भी दिल्ली सरकार शराब की दुकान खोल रही हैं. जबकि केवल कॉमर्शियल इलाकों में शराब की दुकान खोली जा सकती हैं. दिल्ली सरकार अपने खुद और शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति में बदलाव करते हुए कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोल रही है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता

ये भी पढ़ें : MCD चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप

आदर्श गुप्ता ने कहा कि आज सैकड़ों कार्यकर्ता चंदगीराम अखाड़े पर इकट्ठे होकर दिल्ली सरकार की शराब नीति की होलिका दहन किया है. दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा इसी तरह से डटकर मोर्चा संभालती रहेगी. भाजपा के निगम पार्षद भाजपा में रहते हुए दिल्ली सरकार की शराब नीति का विरोध कर रहे थे, लेकिन अब भाजपा छोड़ 'आप' में शामिल होकर शराब नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. इस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि जिसकी जैसी प्रवृत्ति है वह वैसा ही काम करेगा और भाजपा के कार्यकर्ता लगातार दिल्ली में खुल रही अवैध शराब की दुकानों को बंद करेंगे.

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की शराब नीति के विरोध में वीरवार को दिल्ली के चंदगीराम अखाड़े पर दिल्ली भाजपा के नेताओं ने होलिका दहन कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. दिल्ली सरकार ने शराब नीति में बदलाव करते हुए पुरानी सरकारी दुकानों को बंद कर नई आबकारी नीति दिल्ली में लागू की है. शराब नीति का विरोध करने के लिए दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व दिल्ली नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. सभी ने एक साथ शराब की होली जलाई.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार लोगों को शराबी बना रही है. दिल्ली में लगातार नई आबकारी नीति के तहत शराब की दुकानें खोली जा रही हैं, जिसमें भाजपा ने विरोध प्रदर्शन करते हुए 300 से ज्यादा दुकानों को बंद कराया है. दिल्ली भाजपा लगातार केजरीवाल सरकार की शराब नीति का विरोध कर रही है. आने वाले 29 और 30 मार्च को दिल्ली में सभी शराब की दुकानों को बंद कराया जाएगा. दिल्ली की अवैध कॉलोनियों में भी दिल्ली सरकार शराब की दुकान खोल रही हैं. जबकि केवल कॉमर्शियल इलाकों में शराब की दुकान खोली जा सकती हैं. दिल्ली सरकार अपने खुद और शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए शराब नीति में बदलाव करते हुए कॉलोनियों और रिहायशी इलाकों में शराब की दुकानें खोल रही है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदर्श गुप्ता

ये भी पढ़ें : MCD चुनाव कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची आप

आदर्श गुप्ता ने कहा कि आज सैकड़ों कार्यकर्ता चंदगीराम अखाड़े पर इकट्ठे होकर दिल्ली सरकार की शराब नीति की होलिका दहन किया है. दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ भाजपा इसी तरह से डटकर मोर्चा संभालती रहेगी. भाजपा के निगम पार्षद भाजपा में रहते हुए दिल्ली सरकार की शराब नीति का विरोध कर रहे थे, लेकिन अब भाजपा छोड़ 'आप' में शामिल होकर शराब नीतियों का समर्थन कर रहे हैं. इस पर आदेश गुप्ता ने कहा कि जिसकी जैसी प्रवृत्ति है वह वैसा ही काम करेगा और भाजपा के कार्यकर्ता लगातार दिल्ली में खुल रही अवैध शराब की दुकानों को बंद करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.