नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव को अभी एक साल से भी ज्यादा का समय है, लेकिन राजधानी में अभी से ही इसकी सरगर्मी महसूस की जा सकती है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी तो पिछले कुछ महीनों से ही सुपर एक्टिव थी, उसे देखते हुए अब भाजपा पार्षदों ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है.
क्षेत्र में बढ़ा दौरा
दिल्ली में कोरोना के उतरते ग्राफ के साथ राजनीति का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है. आम आदमी पार्टी नगर निगम के कार्यों को लेकर लगातार भाजपा पर हमलावर है. भाजपा इसका पलटवार से जवाब तो दे ही रही है. इसके साथ ही उसने एक बार फिर से अपनी जड़ों को मजबूत करने की कवायद भी तेज कर दी है. कोरोना की वजह से कुछ कम हुई सक्रियता फिर से बढ़ती दिख रही हैं और पार्षद अपने वार्डों में आए दिन दौरे करते दिखने लगे हैं. ऐसी ही कुछ स्थिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम के दिलशाद कॉलोनी वार्ड में दिख रही है, जहां निगम पार्षद इंदिरा झा लगातार वार्ड क्षेत्र में दौरा करती दिख रही हैं.
ये भी पढ़े:-दिलशाद कॉलोनी वार्ड में निगम पार्षद इंदिरा झा ने बांटे डस्टबिन
ऑन द स्पॉट हल निकालने की कोशिश
इंदिरा झा ने इस बार अपनी रणनीति में भी खासा बदलाव किया है. क्षेत्र में दौरों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इस बार उनकी कोशिश है कि समस्याओं का ऑन द स्पॉट हल निकाला जाए. इसलिए इस बार उनके दौरे में कार्यकर्ता के साथ ही निगम कर्मचारी भी शामिल हैं, जो समस्या का तत्काल समधान कर रहे हैं.