ETV Bharat / city

निगम उपचुनाव: बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशीयों ने दाखिल किए नामांकन - Arvind Kejriwal Government

दिल्ली में नगर निगम उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया भी ख़त्म हो गई है. इसी कड़ी में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों ने भी अपने-अपने वार्डों से नामांकन दाखिल किए है.

BJP and Congress candidates filed nominations for Corporation by-election in Delhi
निगम उपचुनाव
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 1:40 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली निगम उपचुनाव होने हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से त्रिलोकपुरी वार्ड के उम्मीदवार ओमप्रकाश ने एसडीम ऑफिस जाकर अपना नामांकन दाखिल किया.

भारतीय जनता पार्टी से त्रिलोकपुरी वार्ड के उम्मीदवार ओमप्रकाश ने नामांकन दाखिल किया
ओमप्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी से त्रिलोकपुरी के विधायक पहले त्रिलोकपुरी वार्ड से पार्षद थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. क्षेत्र की गलियां टूटी हुई हैं, नालिया जाम हैं, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है .

ओम प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इन सभी मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे. ओम प्रकाश ने कहा कि इस बार त्रिलोकपुरी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. ओम प्रकाश ने कहा कि वह जनता के पास विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे और उनकी जीत जरूर होगी.

5 सीटों पर उप चुनाव

वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के त्रिलोकपुरी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बालकिशन बाली ने भी अपनी नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बालकिशन बाली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि त्रिलोकपुरी के साथ-साथ कांग्रेस दिल्ली की सभी 5 सीटों पर उप चुनाव जीतेगी.

त्रिलोकपुरी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बालकिशन बाली ने नामांकन दाखिल किया

बालकिशन बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित निगम ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. बालकिशन बाली ने कहा कि दिल्ली सरकार और निगम के खिलाफ अनेकों मुद्दे हैं, जिसे लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.

'निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला'

बाली ने कहा कि बीजेपी 14 सालों से निगम में है, लेकिन क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है. जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है. निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने जनता को झूठे सपने दिखाए हैं, लेकिन अब जनता समझ गई है. उपचुनाव में कांग्रेस न केवल त्रिलोकपुरी वार्ड में जीत दर्ज करेगी, बल्कि सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज करेगी

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के अवसर पर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती है. इन दोनों की पार्टी को जनता के कार्य से कोई सरोकार नहीं है.

'क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं'

इसी कड़ी में कल्याणपुरी वार्ड से भी बीजेपी उम्मीदवार सिया राम कनौजिया ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उनका कहना है कि कल्याणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद विधानसभा चुनाव जीत के एमएलए बन गए जब वह पार्षद थे. तब उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. अब वह विधायक बन गए हैं, इसके बावजूद उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया.

बीजेपी उम्मीदवार सिया राम कनौजिया ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

ये भी पढ़ें:-निगम उपचुनाव: 5 सीट-73 नामांकन, जानें कहां से किसने भरा है पर्चा

राम कनौजिया ने कहा कि कल्याणपुरी वार्ड की खराब हालत है. गलियां टूटी हुई है, जगह-जगह गंदगी है. लोगों को पीने तक का स्वच्छ पानी नसीब नहीं होता है. सियाराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया निगम के विकास योजना को भी क्षेत्र तक नहीं पहुंचा पाए है. सियाराम ने कहा कि वह जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे और उनका किसी से कोई टक्कर नहीं है उनकी जीत सुनिश्चित है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली निगम उपचुनाव होने हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी से त्रिलोकपुरी वार्ड के उम्मीदवार ओमप्रकाश ने एसडीम ऑफिस जाकर अपना नामांकन दाखिल किया.

भारतीय जनता पार्टी से त्रिलोकपुरी वार्ड के उम्मीदवार ओमप्रकाश ने नामांकन दाखिल किया
ओमप्रकाश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि आम आदमी पार्टी से त्रिलोकपुरी के विधायक पहले त्रिलोकपुरी वार्ड से पार्षद थे. उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नहीं किया. क्षेत्र की गलियां टूटी हुई हैं, नालिया जाम हैं, जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है .

ओम प्रकाश ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. इन सभी मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे. ओम प्रकाश ने कहा कि इस बार त्रिलोकपुरी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी. ओम प्रकाश ने कहा कि वह जनता के पास विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे और उनकी जीत जरूर होगी.

5 सीटों पर उप चुनाव

वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम के त्रिलोकपुरी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बालकिशन बाली ने भी अपनी नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर बालकिशन बाली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि त्रिलोकपुरी के साथ-साथ कांग्रेस दिल्ली की सभी 5 सीटों पर उप चुनाव जीतेगी.

त्रिलोकपुरी वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी बालकिशन बाली ने नामांकन दाखिल किया

बालकिशन बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी शासित निगम ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. बालकिशन बाली ने कहा कि दिल्ली सरकार और निगम के खिलाफ अनेकों मुद्दे हैं, जिसे लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.

'निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला'

बाली ने कहा कि बीजेपी 14 सालों से निगम में है, लेकिन क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है. जगह-जगह गंदगी का ढेर लगा है. निगम में भ्रष्टाचार का बोलबाला है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने जनता को झूठे सपने दिखाए हैं, लेकिन अब जनता समझ गई है. उपचुनाव में कांग्रेस न केवल त्रिलोकपुरी वार्ड में जीत दर्ज करेगी, बल्कि सभी पांचों सीट पर जीत दर्ज करेगी

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के अवसर पर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलती है. इन दोनों की पार्टी को जनता के कार्य से कोई सरोकार नहीं है.

'क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं'

इसी कड़ी में कल्याणपुरी वार्ड से भी बीजेपी उम्मीदवार सिया राम कनौजिया ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया. उनका कहना है कि कल्याणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद विधानसभा चुनाव जीत के एमएलए बन गए जब वह पार्षद थे. तब उन्होंने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया. अब वह विधायक बन गए हैं, इसके बावजूद उन्होंने क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य नहीं किया.

बीजेपी उम्मीदवार सिया राम कनौजिया ने उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया

ये भी पढ़ें:-निगम उपचुनाव: 5 सीट-73 नामांकन, जानें कहां से किसने भरा है पर्चा

राम कनौजिया ने कहा कि कल्याणपुरी वार्ड की खराब हालत है. गलियां टूटी हुई है, जगह-जगह गंदगी है. लोगों को पीने तक का स्वच्छ पानी नसीब नहीं होता है. सियाराम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद ने क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया निगम के विकास योजना को भी क्षेत्र तक नहीं पहुंचा पाए है. सियाराम ने कहा कि वह जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जाएंगे और उनका किसी से कोई टक्कर नहीं है उनकी जीत सुनिश्चित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.