ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - उत्तर पूर्वी दिल्ली

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां लॉकडाउन के बीच जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi till 7 pm
दिल्ली की अबतक की दस बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:02 PM IST

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. प्रदीप सिंह पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं.

  • बाबर रोड का नाम बदलने की मांग

राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के साथ-साथ अब कई जगहों के नाम बदलने की मांग को लेकर भी भाजपा नेता सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मांग की है कि बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए.

  • राम मंदिर आंदोलन के चेहरे

देश के बहुसंख्यक हिंदुओं को वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम पूजे जाते हैं. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं.

  • आदेश गुप्ता ने लोगों के बीच बांटे दीया और फल

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने राम मंदिर के पूजन को लेकर मंगलवार को प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर लोगों के बीच दीपक, काढ़ा और फल बांटे. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया.

  • HC ने पुलिस से मांगी FIR की पूरी लिस्ट

हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल याचिकाकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की पूरी लिस्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस अनूप जयराम भांभानी की बेंच ने यह आदेश जारी किए हैं.

  • यहां पानी नहीं, बिल आता है!

जनकपुरी इलाके में पानी की परेशानी को लेकर चाणक्य प्लेस के लोगों ने विधायक राजेश ऋषि के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि 1 महीने से अधिक समय से पीने के पानी की परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

  • स्पेशल सेल ने DU के प्रोफेसर से 5 घंटे तक की पूछताछ

बीते फरवरी महीने में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगे के दौरान 50 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद से स्पेशल सेल ने 5 घंटे तक-पूछताछ की.

  • 5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बता दें कि कल यहां 5100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर चमक उठेगा.

  • दिल्ली में कोरोना: 24 घण्टे में 674 मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.25 फीसदी हो चुकी है, वहीं रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब पहुंच चुका है, जबकि सक्रिय मरीजों की दर घटकर 7.11 फीसदी हो चुकी है.

  • ASI की बेटी ने UPSC में लाया 6वां रैंक

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है. इन्हीं में एक ऑल इंडिया में 6 रैंक लाने वाली दिल्ली की विशाखा यादव भी शामिल हैं. विशाखा के पिता द्वारका जिला पुलिस मुख्यालय में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं.

  • UPSC : सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह बने टॉपर

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. प्रदीप सिंह पहले स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं हैं.

  • बाबर रोड का नाम बदलने की मांग

राम जन्मभूमि मंदिर के भूमि पूजन के साथ-साथ अब कई जगहों के नाम बदलने की मांग को लेकर भी भाजपा नेता सामने आने लगे हैं. इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने मांग की है कि बंगाली मार्केट में बाबर रोड का नाम बदला जाना चाहिए.

  • राम मंदिर आंदोलन के चेहरे

देश के बहुसंख्यक हिंदुओं को वर्षों से जिस घड़ी का इंतजार था, अब वह आ गई है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे. कन्याकुमारी से कश्मीर तक भगवान राम पूजे जाते हैं. भगवान राम को लोग मर्यादा पुरुषोत्तम मानते हैं.

  • आदेश गुप्ता ने लोगों के बीच बांटे दीया और फल

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने राम मंदिर के पूजन को लेकर मंगलवार को प्राचीन हनुमान मंदिर के बाहर लोगों के बीच दीपक, काढ़ा और फल बांटे. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन किया गया.

  • HC ने पुलिस से मांगी FIR की पूरी लिस्ट

हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल याचिकाकर्ताओं के खिलाफ दर्ज एफआईआर की पूरी लिस्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं. जस्टिस अनूप जयराम भांभानी की बेंच ने यह आदेश जारी किए हैं.

  • यहां पानी नहीं, बिल आता है!

जनकपुरी इलाके में पानी की परेशानी को लेकर चाणक्य प्लेस के लोगों ने विधायक राजेश ऋषि के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि 1 महीने से अधिक समय से पीने के पानी की परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

  • स्पेशल सेल ने DU के प्रोफेसर से 5 घंटे तक की पूछताछ

बीते फरवरी महीने में उत्तर पूर्वी दिल्ली में भड़के दंगे के दौरान 50 से भी ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भी इस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसी सिलसिले में दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अपूर्वानंद से स्पेशल सेल ने 5 घंटे तक-पूछताछ की.

  • 5100 दीपक से जगमग होगा श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर

राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पूरे देश में तैयारियां शुरू हो गई है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. बता दें कि कल यहां 5100 दीपकों की रोशनी से पूरा मंदिर चमक उठेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.