नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की भोपुरा बॉर्डर केवल नाममात्र के लिए ही बंद दिख रहा है. भोपुरा बॉर्डर के जरिए गाजियाबाद से दिल्ली में सबसे ज्यादा वाहन प्रवेश करते हैं, क्योंकि यह रोड सीधा सिग्नेचर ब्रिज को गाजियाबाद से जोड़ता है.
बॉर्डर पर वाहन बिना रोके टोके आ-जा रही है
दरअसल कोविड 19 के खतरे को बढ़ता देखकर दिल्ली सरकार ने 7 दिनों के लिए दिल्ली के सभी बॉर्डर को बंद कर दिया था. लेकिन, भोपुरा बॉर्डर पर पुलिस नदारद दिखाई दे रही है. यहां पर आवाजाही पूरी तरीके से सुचारू रूप से चल रही है. ऐसा लगता है कि दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच तालमेल की कमी है. क्योंकि बॉर्डर पर वाहन बिना रोके टोके दिल्ली में आ रहे हैं और दिल्ली से बाहर भी जा रहे हैं.