नई दिल्ली : दिल्ली के छतरपुर मंदिर परिसर में रविवार को बेटी फाउंडेशन ट्रस्ट ने 21 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया. संस्था ने परिणय सूत्र में बंधने वाले जोड़ों को घरेलू सामान भी उपहार स्वरूप प्रदान किए. बेटी फाउंडेशन के ट्रस्टी अनुज भाटी ने बताया कि रविवार को संस्था की तरफ से कन्याओं का सामूहिक विवाह छतरपुर मंदिर परिसर के मार्कडेय भवन में सुबह 11 बजे विधि-विधान के साथ संपन्न कराया गया.
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन आर्थिक रूप अक्षम परिवारों की कन्याओं को परिणय सूत्र में बांधने के उद्देश्य से किया गया. वैवाहिक कार्यक्रम में इस बात का खास ख्याल रखा गया कि जिन कन्याओं की शादी कराई गई. उनके रीति-रिवाज पूर्ण रूप से कराए जाएं. बेटी फाउंडेशन ट्रस्ट सामाजिक रूप से जागरूक नागरिकों का समूह है. जो स्त्री कल्याण की भावना को सर्वोपरि मानता है.
संस्था लड़कियों के सामाजिक व आर्थिक उत्थान के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है. अनुज भाटी ने बताया कि निर्धनता की वजह से बहुत सी बेटियां विवाह योग्य होने के बाद भी वैवाहिक जीवन से वंचित रह जाती हैं. और समाज उन्हें लेकर तरह-तरह की बातें करता है. इससे पूरे परिवार पर वज्रपात होता है. ऐसी कन्याओं के लिए बेटी फाउंडेशन ने पहल की है. समाज के बुद्धिजीवी व संभ्रांत लोगों के सहयोग से सामूहिक विवाह के इस पुनीत कार्य को संपन्न कराया.
इसे भी पढ़ें : वीकली क्राइम डायरी: तिहाड़ में फिर हुई मारपीट के अलावा जिले में और क्या-क्या हुआ?
विवाह के लिए अंगूठी, वरमाला से लेकर वर-वधू के गृहस्थ जीवन के लिए जरूरी उपयोगी चीजें भी फाउंडेशन की ओर से दी गईं. शादी संपन्न करने के लिए 21 कन्याओं के लिए अलग-अलग मंडप बनाए गए. दिल्ली के पूर्व विधानसभा स्पीकर योगानंद शास्त्री ने बताया कि बेटी फाउंडेशन ने इससे पहले भी बहुत से सामाजिक कार्यक्रम किए, लेकिन ऐसा पहली बार है कि यह फाउंडेशन 21 कन्याओं का विवाह करा रहा है.