नई दिल्ली : राजधानी के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के सैदुल्लाजाब वार्ड में महाराज प्रेम रावत के आगमान को लेकर सफाई की जा रही है. निगम पार्षद संजय ठाकुर ने बताया कि महाराज जी ने बहुत छोटी उम्र से ही लोगों को शांति का संदेश देना शुरू कर दिया था. बचपन से ही वह श्रोताओं को अपने स्पष्टता और विवेक से आश्चर्यचकित और आनंदित कर देते थे.
13 वर्ष की आयु में ही उनके शांति का संदेश भारत की सीमा को पार कर विदेशों में पहुंचा. उन्हें पश्चिमी देशों में लोगों को संबोधित करने के लिए आमंत्रित भी किया गया था. उन्होंने लंदन और लॉस एंजलिस में अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रम में लाखों लोगों को संबोधित किया.
निगम पार्षद संजय ठाकुर की पत्नी भी पिछले एक हफ्ते से सफाई कार्यों का जायजा ले रही हैं. सोमवार को महाराज का आगमन होगा. ऐसे में आने-जाने वाले रास्ते को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है, जो लाइट खराब थी उन्हें भी बदल दिया गया है. उन्होंने कहा है कि वह आस्था में बहुत ध्यान रखते हैं. यही वजह है कि उन्होंने महाराज जी के आगमन से पहले ही सारी तैयारी पूरी कर ली हैं.
इसे भी पढे़ं: निगम पार्षद ने अंबेडकर बस्ती में मंदिर निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप