नई दिल्ली : कोरोना महामारी से लगातार दो बार बंद हुए मार्केट अब उबरते नजर आ रहे हैं. बाजारों में काफी दिनों के बाद फिर से रौनक नजर आ रही है. त्योहारी सीजन की खरीदारी के लिए फिर से बाजारों में लोगों की भीड़ नजर आने लगी है.
दिल्ली के 50 साल पुरानी हस्तसाल होलसेल मार्केट (Hastsal Wholesale Market) में त्योहारों को लेकर किराने और कपड़ों की खरीददारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. लोगों की खरीदारी से महामारी की मार के असर से मंदी की मार झेल रही मार्केट अब उबर कर पटरी पर लौटती नजर आ रही है. दुकानदार भी त्योहारों को देखते हुए दुकानों को सजा कर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार हैं.
इसे भी पढ़ें: रामलीला के कलाकारों पर कोरोना की मार, नहीं हो रही कमाई, ईटीवी भारत से की बात
इसे भी पढ़ें: उद्योगों पर कोरोना की मार, घाटे से नहीं ऊबर पा रही कंपनियां
हस्तसाल के दुकानदारों ने बताया कि मार्केट की हालत अब पहले से बेहतर नजर आ रही है. लोग अब खरीददारी के लिए आने लगे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग से मिल रही प्रतिस्पर्था पर उन्होंने कहा कि लोग मार्केट स्थित दुकानों से ही खरीददारी करें. यहां भी लोगों को उचित कीमत पर सही सामान मिलेंगे.