नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर के मुनाबाओ में दोनों देशों के बटालियन कमांडर लेवल की मीटिंग आयोजित की गई. बाड़मेर सेक्टर के बीएसएफ बटालियन कमांडर और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडरों ने इस बैठक में हिस्सा लिया और सीमा सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की.
दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, बीएसएफ के कमांडेंट जी एल मीणा और पाकिस्तान रेंजर्स के विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल मुराद अली खान ने अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया. बता दें, स्थानीय कमांडर स्तर पर सीमा सुरक्षा संबंधी मुद्दों को संबोधित करने के लिए ऐसी बैठक आयोजित की जाती है.
![इंडो-पाक बॉर्डर पर बटालियन कमांडर लेवल की मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-indopakcommanderlevelmeeting-dl10005_29062022104617_2906f_1656479777_288.jpg)
![इंडो-पाक बॉर्डर पर बटालियन कमांडर लेवल की मीटिंग](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-swd-01-vis-indopakcommanderlevelmeeting-dl10005_29062022104617_2906f_1656479777_110.jpg)
ये भी पढ़ेंः दिल्ली BJP के पूर्व मीडिया प्रभारी को मिली गर्दन काटने की धमकी