ETV Bharat / city

दिल्ली: सभी जिलों में चिन्हित किए गए बैंक्वेट हॉल, 1055 कोविड बेड की व्यवस्था

दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी जिलों में ऐसे बैंक्वेट हॉल चिन्हित किए हैं, जहां कोरोना के मरीजों का इलाज होगा और उन्हें उनके करीबी कोविड-हॉस्पिटल के साथ अटैच किया गया है.

banquet halls linked with hospitals
सभी जिलों में चिन्हित किए गए बैंक्वेट हॉल
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. हर दिन तीन हजार के करीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर सरकार बेड की संख्या भी बढ़ा रही है. इसके लिए अब दिल्ली के कई बैंक्वेट हॉल्स को भी कोविड-केयर सेंटर के रूप में बदला जा रहा है.

सभी जिलों में चिन्हित किए गए बैंक्वेट हॉल


दिल्ली कैबिनेट का फैसला

26 जून को दिल्ली कैबिनेट द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर दिल्ली के सभी जिलों में ऐसे बैंक्वेट हॉल चिन्हित किए गए हैं, जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा. इन बैंक्वेट हॉल्स को इनके नजदीकी कोरोना हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जाएगा और ये हॉस्पिटल के विस्तारित सेंटर के तौर पर काम करेंगे. इन सभी नए बैंक्वेट हॉल्स को मिलाकर 1055 बेड की व्यवस्था होगी.



हेरिटेज ग्रैंड में 200 बेड

उत्तरी जिले के 100 बेड की क्षमता वाले जेहान बैंक्वेट हॉल को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के साथ लिंक किया गया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली का 200 बेड की क्षमता वाला हेरिटेज ग्रैंड दीप चंद बंधु अस्पताल के साथ जुड़कर काम करेगा. पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थिति आरके बैंक्वेट हॉल कीर्ति नगर में 160 बेड की व्यवस्था की गई है और यह राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विस्तारित सेंटर होगा.


पर्ल ग्रैंड गैलेक्सी में भी व्यवस्था

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 160 बेड की क्षमता वाले कुंदन बैंक्वेट हॉल, कापसहेड़ा को लोकनायक अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली का कनक बैंक्वेट हॉल जीटीबी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है, यहां 100 बेड की व्यवस्था है. जीटीबी अस्पताल के साथ ही शाहदरा जिले के पर्ल ग्रैंड गैलेक्सी, सीबीडी ग्राउंड, विश्वास नगर को भी लिंक किया गया है. यहां 135 बेड की व्यवस्था है.



शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड

सेंट्रल दिल्ली के शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड की व्यवस्था है और इसे इसके ठीक सामने स्थित लोकनायक अस्पताल के साथ जोड़ा गया है. नई दिल्ली जिले के जेजेवी मार्केटिंग और होटल प्राइवेट लिमिटेड समालखा विलेज को भी लोकनायक अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. यहां भी 100 बेड की व्यवस्था है.


CWG विलेज में 500 बेड की व्यवस्था

दक्षिणी दिल्ली जिले के राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए जा रहे, 10 हज़ार बेड की क्षमता वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. इनके अलावा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में ऐसे किसी बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था नहीं की गई है.

वहीं पूर्वी दिल्ली स्थित कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने की बात कही गई है. इसके संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू के डॉक्टर्स और वॉलंटियर्स की होगी.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार को पार कर चुकी है. हर दिन तीन हजार के करीब संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या के मद्देनजर सरकार बेड की संख्या भी बढ़ा रही है. इसके लिए अब दिल्ली के कई बैंक्वेट हॉल्स को भी कोविड-केयर सेंटर के रूप में बदला जा रहा है.

सभी जिलों में चिन्हित किए गए बैंक्वेट हॉल


दिल्ली कैबिनेट का फैसला

26 जून को दिल्ली कैबिनेट द्वारा किए गए निर्णय के आधार पर दिल्ली के सभी जिलों में ऐसे बैंक्वेट हॉल चिन्हित किए गए हैं, जहां कोरोना मरीजों का इलाज होगा. इन बैंक्वेट हॉल्स को इनके नजदीकी कोरोना हॉस्पिटल के साथ अटैच किया जाएगा और ये हॉस्पिटल के विस्तारित सेंटर के तौर पर काम करेंगे. इन सभी नए बैंक्वेट हॉल्स को मिलाकर 1055 बेड की व्यवस्था होगी.



हेरिटेज ग्रैंड में 200 बेड

उत्तरी जिले के 100 बेड की क्षमता वाले जेहान बैंक्वेट हॉल को सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल के साथ लिंक किया गया है. उत्तर पश्चिमी दिल्ली का 200 बेड की क्षमता वाला हेरिटेज ग्रैंड दीप चंद बंधु अस्पताल के साथ जुड़कर काम करेगा. पश्चिमी दिल्ली जिले में स्थिति आरके बैंक्वेट हॉल कीर्ति नगर में 160 बेड की व्यवस्था की गई है और यह राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विस्तारित सेंटर होगा.


पर्ल ग्रैंड गैलेक्सी में भी व्यवस्था

दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में 160 बेड की क्षमता वाले कुंदन बैंक्वेट हॉल, कापसहेड़ा को लोकनायक अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली का कनक बैंक्वेट हॉल जीटीबी अस्पताल के साथ जोड़ा गया है, यहां 100 बेड की व्यवस्था है. जीटीबी अस्पताल के साथ ही शाहदरा जिले के पर्ल ग्रैंड गैलेक्सी, सीबीडी ग्राउंड, विश्वास नगर को भी लिंक किया गया है. यहां 135 बेड की व्यवस्था है.



शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड

सेंट्रल दिल्ली के शहनाई बैंक्वेट हॉल में 100 बेड की व्यवस्था है और इसे इसके ठीक सामने स्थित लोकनायक अस्पताल के साथ जोड़ा गया है. नई दिल्ली जिले के जेजेवी मार्केटिंग और होटल प्राइवेट लिमिटेड समालखा विलेज को भी लोकनायक अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. यहां भी 100 बेड की व्यवस्था है.


CWG विलेज में 500 बेड की व्यवस्था

दक्षिणी दिल्ली जिले के राधा स्वामी सत्संग व्यास में बनाए जा रहे, 10 हज़ार बेड की क्षमता वाले सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल के साथ अटैच किया गया है. इनके अलावा, उत्तर पूर्वी दिल्ली में ऐसे किसी बैंक्वेट हॉल की व्यवस्था नहीं की गई है.

वहीं पूर्वी दिल्ली स्थित कॉमन वेल्थ गेम्स विलेज में 500 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार करने की बात कही गई है. इसके संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर्स फॉर यू के डॉक्टर्स और वॉलंटियर्स की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.