नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर को हरियाणा द्वारा सील किया गया है. इसी कड़ी में बदरपुर बॉर्डर को भी शुक्रवार सुबह ही सील कर दिया गया, जिसकी वजह से दिल्ली के तरफ से फरीदाबाद जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई.
बॉर्डर सील होने पर बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के अधिकारी से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की और जाना की बॉर्डर किस वजह से सील किया गया है.
क्या कह रहे अधिकारी
बदरपुर बॉर्डर पर तैनात हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बदरपुर बॉर्डर को सील किया गया है. दरअसल हरियाणा में जो कोरोना के मामले आ रहे हैं. उसका कहीं ना कहीं जुड़ाव दिल्ली से मिल रहा है. इसी को देखते हुए सीनियर अधिकारियों और होम मिनिस्टर के आदेश पर बॉर्डर को सील किया है.
उन्होंने कहा कि हम किसी को भी बदरपुर बोर्ड की तरफ से हरियाणा के तरफ जाने नहीं दे रहे हैं. अब सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को जाने दिया जा रहा है. साथ ही जिनके पास सरकार द्वारा जारी ई-पास हैं उनको भी जाने दिया जा रहा है, जब तक आदेश रहेगा तब तक बॉर्डर सील रहेगा.