नई दिल्ली: आजादपुर मेट्रो स्टेशन से चौथे फेज में मेट्रो की तीसरी लाइन गुजरेगी जो इसे ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बनाएगी. मतलब ये कि कश्मीरी गेट की तरह ही अब आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर भी येलो, रेड और वायलेट लाइन आपस में जुड़ी होंगी. 2023 से पहले ये लाइन शुरू होने की उम्मीद है.
येलो, रेड, वायलेट लाइन होगी उपलब्ध
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार अभी आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर येलो लाइन और पिंक लाइन आपस में जुड़ी हुई हैं. मेट्रो के चौथे फेज में जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम के लिए बनने वाली मैजेंटा लाइन को लेकर टेंडर जारी हो चुके हैं. इसी लाइन पर आजादपुर स्टेशन भी बनाया जाएगा, जो पिंक लाइन और येलो लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके बनने से आजादपुर स्टेशन पर कश्मीरी गेट की तरह 3 लाइनें उपलब्ध हो जाएंगी.
एलिवेटेड होगा नया आजादपुर स्टेशन
डीएमआरसी के अनुसार यहां पर बनने वाला यह तीसरा स्टेशन एलिवेटेड होगा जिसे आजादपुर में मौजूद दोनों लाइनों से एफओबी के जरिये जोड़ा जाएगा. डीएमआरसी के अनुसार इसके ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन बन जाने से यहां पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ने का अनुमान है. हालांकि डीएमआरसी का साफ कहना है कि यहां पर यात्रियों की संख्या उतनी नहीं होगी जो कश्मीरी गेट पर है. वहां पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग आते हैं. अभी फिलहाल आजादपुर स्टेशन पर 20 से 30 हजार यात्री रोजाना सफर करते हैं.
लाजपत नगर भी बन सकता है ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन
डीएमआरसी सूत्रों के अनुसार मेट्रो के चौथे फेज में साकेत से लाजपत नगर के बीच एक लाइन बनाने का प्रस्ताव है. अभी फिलहाल इसे केंद्र सरकार की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है. अगर केंद्र सरकार इस लाइन को भी मंजूर कर देती है तो लाजपत नगर तीसरा ऐसा स्टेशन होगा जहां पर ट्रिपल इंटरचेंज की सुविधा होगी. यहां पर अभी पिंक लाइन एवं वायलेट लाइन की सुविधा उपलब्ध है.