ETV Bharat / city

नाराज जनता ने किया चुनाव का बहिष्कार, फेरा निकालकर लगाया नारा- काम नहीं तो वोट नहीं - बुराड़ी में नाले की समस्या

बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र की कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोग क्षेत्र की समस्याओं से परेशान हैं. कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते यह लोग क्षेत्र में जागरूक प्रभात फेरी निकाल रहे हैं.

Awareness Prabhat Pheri in colony of Burari delhi
Awareness Prabhat Pheri in colony of Burari delhi
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में हजारों ऐसी कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें रहने वाले लोग दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इनमें बुराड़ी क्षेत्र की कच्ची कॉलोनी भी शामिल है. कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने क्षेत्र के लोगों के लिए जागरूक प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्या का निदान कराने में सक्षम नहीं रहा है, जिसके चलते इलाके के लोग ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कोई प्रतिनिधि या प्रत्याशी क्षेत्र की जनता से वोट मांगने आता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा.

बुराड़ी विधानसभा के शास्त्री पार्क कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने ईटीवी भारत से बताया करते हुए बताया कि वह पिछले दो हफ्तों से कॉलोनियों में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कॉलोनी में बढ़ती गंदगी के प्रति जागरूक करना है. स्थानीय प्रतिनिधियों का क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं है. बुराड़ी विधानसभा से आप विधायक संजीव झा का इलाके में फैली गंदगी की कोई ध्यान नहीं है.

नाराज जनता ने किया चुनाव का बहिष्कार, निकाली "काम नही तो वोट नहीं" की प्रभात फेरी

लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की अधिकांश कच्ची कॉलोनी की हालत बहुत खराब है, सड़कें ऊंची हो गई है जिसके कारण गलियां में नाले का गंदा पानी आता है और घरों में घुस जाता है. इसकी वजह से मकान में सीलन भी आ रही है. इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार इलाके में नाला बनाने की बात कह चुके हैं, जिससे क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी नाले में गिरेगा और गंदे पानी की समस्या का निदान मिलेगा. लेकिन ये तो महज बातें हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. सात साल बाद भी दिल्ली सरकार इलाके का गंदा पानी निकालने में नाकाम रही है.

नई दिल्ली: दिल्ली में हजारों ऐसी कच्ची कॉलोनियां हैं, जिनमें रहने वाले लोग दयनीय जीवन जीने को मजबूर हैं. इनमें बुराड़ी क्षेत्र की कच्ची कॉलोनी भी शामिल है. कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने क्षेत्र के लोगों के लिए जागरूक प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि कोई भी प्रतिनिधि क्षेत्र की समस्या का निदान कराने में सक्षम नहीं रहा है, जिसके चलते इलाके के लोग ऐसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं. लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि कोई प्रतिनिधि या प्रत्याशी क्षेत्र की जनता से वोट मांगने आता है तो उसका बहिष्कार किया जाएगा.

बुराड़ी विधानसभा के शास्त्री पार्क कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने ईटीवी भारत से बताया करते हुए बताया कि वह पिछले दो हफ्तों से कॉलोनियों में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को कॉलोनी में बढ़ती गंदगी के प्रति जागरूक करना है. स्थानीय प्रतिनिधियों का क्षेत्र की समस्याओं पर ध्यान नहीं है. बुराड़ी विधानसभा से आप विधायक संजीव झा का इलाके में फैली गंदगी की कोई ध्यान नहीं है.

नाराज जनता ने किया चुनाव का बहिष्कार, निकाली "काम नही तो वोट नहीं" की प्रभात फेरी

लोगों का कहना है कि बुराड़ी विधानसभा की अधिकांश कच्ची कॉलोनी की हालत बहुत खराब है, सड़कें ऊंची हो गई है जिसके कारण गलियां में नाले का गंदा पानी आता है और घरों में घुस जाता है. इसकी वजह से मकान में सीलन भी आ रही है. इस मसले पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कई बार इलाके में नाला बनाने की बात कह चुके हैं, जिससे क्षेत्र की नालियों का गंदा पानी नाले में गिरेगा और गंदे पानी की समस्या का निदान मिलेगा. लेकिन ये तो महज बातें हैं जिनका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है. सात साल बाद भी दिल्ली सरकार इलाके का गंदा पानी निकालने में नाकाम रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.