नई दिल्ली: तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो स्कूटी चुराने के बाद स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देता था. इसके पास से तीन स्कूटी बरामद की गई और इसकी पहचान अमित सिंह के रूप में हुई है.
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार तिलक नगर थाने की क्रैक टीम ने चोरी का मोबाइल खरीदने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के बाद तिलक नगर एसएचओ की टीम ने अमित को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अमित ने बताया कि वह अपने साथी मन्नी के साथ मिलकर स्नैचिंग और चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
वारदात में इस्तेमाल की गई 3 स्कूटी बरामद
पूछताछ में पुलिस को यह भी पता लगा कि वह पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था, जिसके बाद इसकी निशानदेही पर स्नैचिंग की वारदातों में इस्तेमाल की जाने वाली तीन स्कूटी बरामद की गई.
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 6 मामले
जानकारी के अनुसार इसकी गिरफ्तारी से तिलक नगर, राजेंद्र नगर और नारायणा थाने के 5 मामलों का खुलासा हुआ है और इस पर अलग-अलग थानों में 6 मामले पहले से दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस इससे पूछताछ कर इसके साथी मन्नी सिंह की तलाश में जुटी हुई है.