नई दिल्ली: चुनाव नजदीक आते ही प्रचार की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसी बीच मटियाला में सीएम अरविंद केजरीवाल रोड शो कर रहे हैं. वहीं इस दौरान काफी संख्या में 'आप' कार्यकर्ता मौजूद हैं.
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
बुधवार को हुए रोड शो के दरमियान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए थे, जिसके बाद आज मटियाला में हो रहे रोड शो के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही कोई अनहोनी न हो इसके लिए पूरे इंतजाम किए गए हैं.
जगह-जगह स्वागत
अहम बात यह है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रोड शो के दौरान भारी संख्या में लोग जगह-जगह फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे हैं.