नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार की शाम सात बजे त्यागराज स्टेडियम में अयोध्या राम मंदिर की तैयार प्रतिकृति में दिवाली पूजन किया. इस माैके पर उनके मंत्री मनीष सिसाेदिया, कैलाश गहलाेत, सत्येंद्र जैन, गाेपाल राय, राजेन्द्र पाल गाैतम आदि माैजूद रहे. बड़ी संख्या में विधायक भी शामिल हुए, कार्यक्रम में अनुराधा पाैडवाल ने भजन गाये. शाम सात बजे शुरू हुआ यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दीं.
जानकारी के मुताबिक, त्यागराज स्टेडियम में राम मंदिर के बने प्रतिकृति को तैयार करने में करीब सात दिन का समय लगा है. इसके अलावा यहां पर बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिसमें भगवान राम के जीवन की झलक देखने को मिल रही थी.
पढ़ेंः नौशेरा में जवानों से मिले पीएम मोदी, कहा- हर दीपावली परिवार के बीच आता हूं
पढ़ेंः दीपावली पर भारत-पाक सैनिकों ने एक दूसरे को भेंट की मिठाई
बता दें कि वर्ष 2019 में दिल्ली सेंट्रल पार्क में दिल्ली की दिवाली कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी. उसके बाद वर्ष 2020 में अक्षरधाम मंदिर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंत्रियों के साथ दिवाली पूजा की थी.