ETV Bharat / city

अमानतुल्लाह खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, जमानत पर सुनवाई आज

author img

By

Published : Sep 26, 2022, 11:40 AM IST

Updated : Sep 27, 2022, 6:35 AM IST

दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में (Judicial custody of Amanatullah Khan extended) भेज दिया. मंगलवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी.

आप विधायक अमानतुल्लाह खान
आप विधायक अमानतुल्लाह खान

नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया (Judicial custody of Amanatullah Khan). कोर्ट ने खान को 5 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा है. मंगलवार दोपहर 12 बजे अमानतुल्लाह की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल मामले की सुनवाई करेंगे.

बता दें, एसीबी ने 16 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था. बाद में उन्हें छाती में दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

मामले में दुबई का लिंक आया सामनेः जब उन्हें दोबारा 21 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया तो एसीबी ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड बढ़ाए जाने का फैसला दिया. एसीबी ने कोर्ट से कहा था कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लेन-देन की आशंका है. मामले में दुबई का लिंक मिला है. एसीबी की तरफ से कोर्ट को एक लिस्ट भी सौंपी गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों के नाम हैं जिनसे लेन-देन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अमानतुल्लाह खान दोबारा 5 दिन के रिमांड पर, ACB ने कहा- दुबई से मिला है लिंक

अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारीः अमानतुल्लाह के ठिकानों पर रेड के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए थे. दरअसल, रेड के दौरान अमानतुल्लाह के समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा है. इसके अलावा उनके दो सहयोगियों के घर से पिस्तौल मिली थी, जिसको लेकर दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड के भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया (Judicial custody of Amanatullah Khan). कोर्ट ने खान को 5 दिन की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा है. मंगलवार दोपहर 12 बजे अमानतुल्लाह की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल्ल मामले की सुनवाई करेंगे.

बता दें, एसीबी ने 16 सितंबर को अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उनके और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसके बाद गिरफ्तार किया गया था और कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर भेज दिया था. बाद में उन्हें छाती में दर्द की शिकायत हुई थी और उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

मामले में दुबई का लिंक आया सामनेः जब उन्हें दोबारा 21 सितंबर को कोर्ट में पेश किया गया तो एसीबी ने 10 दिन की पुलिस कस्टडी मांगी थी. लेकिन कोर्ट ने सिर्फ पांच दिनों की रिमांड बढ़ाए जाने का फैसला दिया. एसीबी ने कोर्ट से कहा था कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी लेन-देन की आशंका है. मामले में दुबई का लिंक मिला है. एसीबी की तरफ से कोर्ट को एक लिस्ट भी सौंपी गई थी, जिसमें 100 से अधिक लोगों के नाम हैं जिनसे लेन-देन किया गया है.

ये भी पढ़ेंः अमानतुल्लाह खान दोबारा 5 दिन के रिमांड पर, ACB ने कहा- दुबई से मिला है लिंक

अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारीः अमानतुल्लाह के ठिकानों पर रेड के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने तीन मामले दर्ज किए थे. दरअसल, रेड के दौरान अमानतुल्लाह के समर्थकों पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगा है. इसके अलावा उनके दो सहयोगियों के घर से पिस्तौल मिली थी, जिसको लेकर दक्षिण पूर्वी जिले के पुलिस ने मामला दर्ज किया है, जिसमें अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

Last Updated : Sep 27, 2022, 6:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.