ETV Bharat / city

JNU में तीन अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन होंगी, नोटिफिकेशन जारी - 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन

जेएनयू में तीन अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन चलेंगी. इस संबंध में जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. अभी तक यहां ऑनलाइन ही कक्षाएं आयोजित की जाती थी.

जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन
जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन
author img

By

Published : Jul 20, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 1:26 PM IST

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तीन अगस्त से सभी क्लास ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को तीन अगस्त से ऑफलाइन क्लास अटेंड करनी होगी.

जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार द्वारा जारी नोटिफिकेशन का जेएनयू के शोधकर्ता छात्र विकास सिंह गौतम ने विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में है. कोरोना की स्थिति में जब सुधार हुआ तो अन्य विश्वविद्यालयों की तरह ही जेएनयू को भी क्लास और पहले छात्रों के लिए ऑफलाइन शुरू कर देना चाहिए था. इस फैसले से जो छात्र घर से क्लास ले रहे थे, उन्हें कैंपस में आने और शिक्षकों के साथ सीधे संवाद से अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकेंगे.

जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन
जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन

ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर

वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ता और शोधकर्ता छात्र गजेंद्र ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद छात्रों को ऑफलाइन क्लास में पढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास में छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. ऑनलाइन क्लास ऑफलाइन क्लास का विकल्प नहीं हो सकता है. ऑफलाइन क्लास के माध्यम से विषयवस्तु को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एबीवीपी काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से ऑफलाइन क्लास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. अभी तक जेएनयू में छात्रों की ऑनलाइन क्लास ही हो रही थी.

वहीं, एबीवीपी जेएनयू इकाई अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि एबीवीपी शुरू से ही कैंपस को खोलने और ऑफलाइन क्लास के पक्ष में रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने संघर्ष भी किया. परिषद ने पांच बार विरोध प्रदर्शन किया, चार बार ज्ञापन दिए और हर मंच पर आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि कल रात आनन-फानन में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन ने तीन अगस्त से ऑफलाइन क्लास शुरू करने का नोटिस निकाला. यह नोटिस संसद में सवाल पूछे जाने के संदर्भ में आया है. एबीवीपी का स्पष्ट मत है कि डीन अधूरे मन से काम न करें और संस्थान में छात्रों को सेमिनार, वर्कशॉप, परिचर्चा आदि कार्यक्रम करने की अनुमति वाले नोटिस भी तुरंत जारी करें.

नई दिल्लीः जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में तीन अगस्त से सभी क्लास ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इस संबंध में जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार के द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इसमें उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को तीन अगस्त से ऑफलाइन क्लास अटेंड करनी होगी.

जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर रविकेश कुमार द्वारा जारी नोटिफिकेशन का जेएनयू के शोधकर्ता छात्र विकास सिंह गौतम ने विश्वविद्यालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के हित में है. कोरोना की स्थिति में जब सुधार हुआ तो अन्य विश्वविद्यालयों की तरह ही जेएनयू को भी क्लास और पहले छात्रों के लिए ऑफलाइन शुरू कर देना चाहिए था. इस फैसले से जो छात्र घर से क्लास ले रहे थे, उन्हें कैंपस में आने और शिक्षकों के साथ सीधे संवाद से अपनी पढ़ाई बेहतर कर सकेंगे.

जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन
जेएनयू में 3 अगस्त से सभी कक्षाएं ऑफलाइन

ये भी पढ़ेंः 'अग्निपथ योजना' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टली, 25 अगस्त की नई तारीख मुकर्रर

वहीं, एबीवीपी के कार्यकर्ता और शोधकर्ता छात्र गजेंद्र ने कहा कि लंबे इंतजार के बाद छात्रों को ऑफलाइन क्लास में पढ़ने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन क्लास में छात्रों को काफी परेशानी हो रही थी. ऑनलाइन क्लास ऑफलाइन क्लास का विकल्प नहीं हो सकता है. ऑफलाइन क्लास के माध्यम से विषयवस्तु को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि एबीवीपी काफी लंबे समय से विश्वविद्यालय प्रशासन से ऑफलाइन क्लास की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. अभी तक जेएनयू में छात्रों की ऑनलाइन क्लास ही हो रही थी.

वहीं, एबीवीपी जेएनयू इकाई अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि एबीवीपी शुरू से ही कैंपस को खोलने और ऑफलाइन क्लास के पक्ष में रही है. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने संघर्ष भी किया. परिषद ने पांच बार विरोध प्रदर्शन किया, चार बार ज्ञापन दिए और हर मंच पर आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि कल रात आनन-फानन में स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीन ने तीन अगस्त से ऑफलाइन क्लास शुरू करने का नोटिस निकाला. यह नोटिस संसद में सवाल पूछे जाने के संदर्भ में आया है. एबीवीपी का स्पष्ट मत है कि डीन अधूरे मन से काम न करें और संस्थान में छात्रों को सेमिनार, वर्कशॉप, परिचर्चा आदि कार्यक्रम करने की अनुमति वाले नोटिस भी तुरंत जारी करें.

Last Updated : Jul 20, 2022, 1:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.