नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सम्भावित खतरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर जगह-जगह चेकिंग करने वाले हथियार बन्द मोर्चा को अब पुलिस ने बुलेट प्रूफ में तब्दील कर दिया है. डीसीपी एयरपोर्ट संजय भाटिया ने बताया की जवानों के लिए बुलेट प्रूफ स्टील की नई टेक्नोलॉजी का इंतजाम किया गया है.
ऐसी है ये हाईटेक सुरक्षा
डीसीपी ने बताया कि कई बार चेकिंग के दौरान बहुत सारे पुलिसकर्मी ओपन में रह कर चेकिंग करते हैं, तो कहीं न कहीं उनकी सेफ्टी को खतरा रहता है. जिसको देखते हुए बुलेटप्रूफ मोर्चा, स्टील की शीट को सैंडरडाइज़ड के फोम में बनवाकर लगवा दिया गया है.
इसे जब मर्ज़ी खोलकर तुरंत यूज़ कर सकते है. क्योंकि कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है, जिसमे पुलिस ओपन में चेकिंग करते समय खुद खतरे का सामने रहती है. इसलिए उनकी सुरक्षा के यह नई तकनीक लाई गई है.
कहीं भी ले जा सकते हैं
डीसीपी ने बताया कि यह मोर्चा 7 जगह लगाया गया है. जिसमे की 3 मोर्चा पर्मानेंटली एयरपोर्ट पर लगाए है. और बाकी डोमेस्टिक पुलिस पर लगाए गए है. साथ उन्होंने ये भी बताया कि जब भी इसकी जरूरत कहीं भी होगी, तो आसानी से इसे वहाँ ले जाया जा सकता है.