ETV Bharat / city

कोरोना को कंट्रोल करने के लिए मोदी सरकार तुरंत लाए अध्यादेश: एम्स डॉक्टर - ordinance on covid guidelines

कोरोना का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है. देश में एक ही दिन में रिकॉर्ड 46000 नए मामले सामने आ गए हैं और हर दिन इसकी संख्या पिछले दिनों के मुकाबले ज्यादा बढ़ती जा रही है. ऐसे में एम्स के डॉक्टर ने एक मुहिम शुरू की है, जिसके तहत प्रधानमंत्री से तुरंत एक ऑर्डिनेंस लाकर सख्त भारी जुर्माना और जेल का प्रावधान करने की मांग की है.

aiims doctor demand
असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरिंदर सिंह
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. देशभर में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हर अगले दिन पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा कोरोना केसेज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. इसे हल्के में ले रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार को इसे लेकर थोड़ी सख्ती बरतनी चाहिए.

सुनें एम्स डॉक्टर ने क्या मांग की
इसलिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने एक अभियान शुरू किया है. डॉक्टर अमरिंदर सिंह कोरोना नियमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत ऑर्डिनेंस लाने की मांग की है.

जेल और जुर्माने का हो प्रावधान

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर दिखे उसको उसी समय गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही उल्लंघनकर्ता को एक लाख रुपये आर्थिक दंड के साथ-साथ 2 साल की जेल की सजा तय हो. इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर 3 फीट का मिनिमम फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन ना कर पाए तो उन्हें भी इसके तहत जुर्माना और जेल की सजा होनी चाहिए, अगर हमें हमारे भारत को बचाना है तो इतनी सख्ती जरूर करनी होगी.

'सख्ती से नहीं निपटे तो स्पेनिश फ्लू जैसा होगा हाल'

डॉ. अमरिंदर चेताते हुए कहते हैं कि अगर समय रहते कोरोना पर काबू नहीं कर पाया गया तो हमारे देश का हाल 100 साल पहले जिस तरीके से स्पेनिश फ्लू महामारी के समय हुआ था, वैसा ही हो जाएगा. उस दौर में भी स्पेनिश फ्लू को सख्ती से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए थे. इसके बावजूद करोड़ों लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे थे.

'जो मास्क नहीं पहनेगा वह जेल जाएगा'

डॉ. अमरिंदर ने बताया कि झारखंड सरकार ने ऐलान कर दिया है कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जो नियम और गाइडलाइंस तय की गई हैं उनका पालन नहीं करने की सूरत में उल्लंघनकर्ता से एक लाख रुपये जुर्माना आर्थिक दंड के तौर पर वसूला जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 2 साल के लिए जेल भेजा जाएगा. डॉ. अमरिंदर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरीके से झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है ऐसे ही कठोर निर्णय लेने की जरूरत है तभी हम कोरोना को कंट्रोल कर सकते हैं.




नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. देशभर में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हर अगले दिन पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा कोरोना केसेज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. इसे हल्के में ले रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार को इसे लेकर थोड़ी सख्ती बरतनी चाहिए.

सुनें एम्स डॉक्टर ने क्या मांग की
इसलिए कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एम्स के कार्डियो रेडियो डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरिंदर सिंह ने एक अभियान शुरू किया है. डॉक्टर अमरिंदर सिंह कोरोना नियमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत ऑर्डिनेंस लाने की मांग की है.

जेल और जुर्माने का हो प्रावधान

उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर दिखे उसको उसी समय गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही उल्लंघनकर्ता को एक लाख रुपये आर्थिक दंड के साथ-साथ 2 साल की जेल की सजा तय हो. इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर 3 फीट का मिनिमम फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन ना कर पाए तो उन्हें भी इसके तहत जुर्माना और जेल की सजा होनी चाहिए, अगर हमें हमारे भारत को बचाना है तो इतनी सख्ती जरूर करनी होगी.

'सख्ती से नहीं निपटे तो स्पेनिश फ्लू जैसा होगा हाल'

डॉ. अमरिंदर चेताते हुए कहते हैं कि अगर समय रहते कोरोना पर काबू नहीं कर पाया गया तो हमारे देश का हाल 100 साल पहले जिस तरीके से स्पेनिश फ्लू महामारी के समय हुआ था, वैसा ही हो जाएगा. उस दौर में भी स्पेनिश फ्लू को सख्ती से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए थे. इसके बावजूद करोड़ों लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे थे.

'जो मास्क नहीं पहनेगा वह जेल जाएगा'

डॉ. अमरिंदर ने बताया कि झारखंड सरकार ने ऐलान कर दिया है कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जो नियम और गाइडलाइंस तय की गई हैं उनका पालन नहीं करने की सूरत में उल्लंघनकर्ता से एक लाख रुपये जुर्माना आर्थिक दंड के तौर पर वसूला जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 2 साल के लिए जेल भेजा जाएगा. डॉ. अमरिंदर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरीके से झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है ऐसे ही कठोर निर्णय लेने की जरूरत है तभी हम कोरोना को कंट्रोल कर सकते हैं.




ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.