नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है और स्थिति बहुत ही चिंताजनक है. देशभर में 12 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हर अगले दिन पिछले दिन के मुकाबले ज्यादा कोरोना केसेज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं. इसे हल्के में ले रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार को इसे लेकर थोड़ी सख्ती बरतनी चाहिए.
जेल और जुर्माने का हो प्रावधान
उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क पहने सार्वजनिक जगहों पर दिखे उसको उसी समय गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही उल्लंघनकर्ता को एक लाख रुपये आर्थिक दंड के साथ-साथ 2 साल की जेल की सजा तय हो. इसके अलावा कोई व्यक्ति अगर 3 फीट का मिनिमम फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन ना कर पाए तो उन्हें भी इसके तहत जुर्माना और जेल की सजा होनी चाहिए, अगर हमें हमारे भारत को बचाना है तो इतनी सख्ती जरूर करनी होगी.
'सख्ती से नहीं निपटे तो स्पेनिश फ्लू जैसा होगा हाल'
डॉ. अमरिंदर चेताते हुए कहते हैं कि अगर समय रहते कोरोना पर काबू नहीं कर पाया गया तो हमारे देश का हाल 100 साल पहले जिस तरीके से स्पेनिश फ्लू महामारी के समय हुआ था, वैसा ही हो जाएगा. उस दौर में भी स्पेनिश फ्लू को सख्ती से रोकने के लिए कड़े नियम बनाए गए थे. इसके बावजूद करोड़ों लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा बैठे थे.
'जो मास्क नहीं पहनेगा वह जेल जाएगा'
डॉ. अमरिंदर ने बताया कि झारखंड सरकार ने ऐलान कर दिया है कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जो नियम और गाइडलाइंस तय की गई हैं उनका पालन नहीं करने की सूरत में उल्लंघनकर्ता से एक लाख रुपये जुर्माना आर्थिक दंड के तौर पर वसूला जाएगा. इसके साथ ही उन्हें 2 साल के लिए जेल भेजा जाएगा. डॉ. अमरिंदर ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरीके से झारखंड सरकार ने निर्णय लिया है ऐसे ही कठोर निर्णय लेने की जरूरत है तभी हम कोरोना को कंट्रोल कर सकते हैं.