नई दिल्ली: कोरोना संकट की वजह से दिल्ली समेत देशभर में लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान लोगों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो रही है और उन समस्याओं के मदद के लिए पुलिस भी सामने आ रही है और अपने मानवीय चेहरे को प्रस्तुत कर रही है.
इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश की मदद की चर्चा जोरों पर है. दरअसल उन्होंने साउथ ईस्ट दिल्ली के बटला हाउस में रहने वाली एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही थी, उसे पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया और आर्थिक मदद भी की. सही समय पर अस्पताल पहुंची महिला को स्वस्थ बेटा हुआ है. इसी वजह से अब परिवार एडिशनल डीसीपी को दुआएं दे रहा है.
पुलिस ने मदद कर अस्पताल पहुंचाया
साउथ ईस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी कुमार ज्ञानेश ने ईटीवी भारत को बताया कि हमसे परिवार ने संपर्क किया था. फिर पुलिस के द्वारा उनकी मदद की गई और अस्पताल पहुंचाया गया. आपको बता दें कि बटला हाउस में रहने वाले वाले मोहम्मद आमिल की पत्नी को प्रसव पीड़ा हो रही थी, जबकि लॉकडाउन के वजह से सब कुछ बंद था. इसी दौरान पुलिस से उन्होंने मदद मांगी और पुलिस ने उनको मदद कर अस्पताल पहुंचाया.
एडिशनल डीसीपी को मिल रही है तारीफ
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण दिल्ली में बढ़ रहा है जिसकी वजह से पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान अलग-अलग तरीकों से प्रभावित लोगों की मदद पुलिस कर रही है और इसी कड़ी में साउथ ईस्ट जिले के गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने में पुलिस ने मदद की है, जिसके बाद पुलिस के एडिशनल डीसीपी को तारीफ मिल रही हैं.