नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने छेड़छाड़ और याैन उत्पीड़न के आराेप एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान राम किशोर के रूप में हुई है. गोयला डेयरी का रहने वाला है. इसके पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई ग्रीन कलर की स्कूटी भी बरामद की गई है.
डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार, 16 अप्रैल को एक बजे, पीसीआर कॉल से द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस को एक युवती के साथ सेक्सुअल असॉल्ट की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़िता ने बताया कि उसने ग्रीन कलर स्कूटी सवार एक अंजान युवक से लिफ्ट ली थी. जिसके बाद उसने यौन उत्पीड़न किया. पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में स्नैचर गिरफ्तार, पांच मोबाइल और बाइक बरामद
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी मदन लाल मीणा और एसएचओ अनीश शर्मा की देखरेख में एटीओ योगेश त्यागी के नेतृत्व में एसआई बालू राम, हेड कॉन्स्टेबल जगबीर, कॉन्स्टेबल धर्मेंद्र और विकास की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया. पुलिस टीम इलाके के सीसीटीवी फुटेजों की जांच की. एक फुटेज में पुलिस को ग्रीन कलर की स्कूटी पर आरोपी के पीछे बैठी पीड़िता नजर आयी.
इसे भी पढ़ेंः पत्नी और बेटे की हत्या का आराेपी आत्महत्या करने पहुंचा था यमुना ब्रिज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जिसके बाद स्कूटी की तलाश करते हुए पुलिस टीम द्वारका सेक्टर 10 पहुंची. जहां उन्हें एक कंपनी द्वारा अपने एम्प्लॉई को डिलीवरी के उद्देश्य से स्कूटी दिए जाने का पता चला. जिसके बाद, पुलिस ने स्कूटी सवार को ट्रेस कर उसे दबोच लिया. उसके पास से स्कूटी भी बरामद कर ली गयी. पुलिस ने बरामद स्कूटी को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.