ETV Bharat / city

त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के दोनों आरोपियों को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा - दिल्ली अपराध समाचार

नेशनल कॉन्फ्रेन्स के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों बुधवार को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 7 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले में दो आरोपी अब भी फरार हैं.

Trilochan Singh Wazir murder case
Trilochan Singh Wazir murder case
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया था.

क्राइम ब्रांच ने बलबीर सिंह ऊर्फ बिल्ला और राजेंद्र चौधरी ऊर्फ राजू गंजा को 14 सितंबर को जम्मू से गिरफ्तार किया था. गंजा पहले मुंबई में ड्राइवर का काम करता था. 14 अगस्त को जम्मू पहुंचा था और तीसरे आरोपी हरप्रीत के साथ ही दिल्ली में रह रहा था. हरप्रीत के घर चौथा आरोपी हरमीत भी रहता था. आरोप है कि इन चारों ने योजना बनाकर त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या की.

ये भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की मौत मामले में दो लोगों के नाम सामने आए

वजीर की हत्या 3 सितंबर को रात नौ से दस बजे के बीच की गई थी. हत्या के पहले वजीर को खाने में नशे में दवा मिलाकर दी गई थी. 9 सितंबर को वजीर का शव बसई दारापुर में एक फ्लैट के वॉशरुम में सड़ी गली हालत में मिली थी. उनकी जान-पहचान वाले हरप्रीत ने यह फ्लैट किराये पर लिया था. पुलिस के मुताबिक, वजीर 2 सितंबर को दिल्ली आए थे और तब से हरप्रीत और उसके दोस्त हरमीत के साथ रह रहे थे. हरप्रीत और हरमीत अभी फरार हैं.

नई दिल्ली : दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर विधान परिषद के पूर्व सदस्य और नेशनल कांफ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को सात दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया था.

क्राइम ब्रांच ने बलबीर सिंह ऊर्फ बिल्ला और राजेंद्र चौधरी ऊर्फ राजू गंजा को 14 सितंबर को जम्मू से गिरफ्तार किया था. गंजा पहले मुंबई में ड्राइवर का काम करता था. 14 अगस्त को जम्मू पहुंचा था और तीसरे आरोपी हरप्रीत के साथ ही दिल्ली में रह रहा था. हरप्रीत के घर चौथा आरोपी हरमीत भी रहता था. आरोप है कि इन चारों ने योजना बनाकर त्रिलोचन सिंह वजीर की हत्या की.

ये भी पढ़ें- नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता त्रिलोचन सिंह वजीर की मौत मामले में दो लोगों के नाम सामने आए

वजीर की हत्या 3 सितंबर को रात नौ से दस बजे के बीच की गई थी. हत्या के पहले वजीर को खाने में नशे में दवा मिलाकर दी गई थी. 9 सितंबर को वजीर का शव बसई दारापुर में एक फ्लैट के वॉशरुम में सड़ी गली हालत में मिली थी. उनकी जान-पहचान वाले हरप्रीत ने यह फ्लैट किराये पर लिया था. पुलिस के मुताबिक, वजीर 2 सितंबर को दिल्ली आए थे और तब से हरप्रीत और उसके दोस्त हरमीत के साथ रह रहे थे. हरप्रीत और हरमीत अभी फरार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.