नई दिल्ली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफ़ेसर योगेश सिंह और अन्य संबंधित अधिकारियों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चल रहे एडमिशन संबंधित अनियमितता को लेकर मुलाकात की. इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा.
वहीं कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मुलाकात को लेकर एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में चल रहे दाखिले की प्रक्रिया में गड़बड़ी और भेदभाव को विस्तृत चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि कुलपति ने सभी एडमिशन में जांच का आश्वासन दिया है और कहा है कि यह एडमिशन प्रोविजनल है और विश्वविद्यालय देश के सभी छात्रों के हित को ध्यान में रखकर ही काम करेगा.
ये खबर भी पढ़ेंः छात्रों ने शुरू किया मेगा स्वच्छता अभियान, जानिए खास बात
वहीं ABVP दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि प्रशासन ने लापरवाही को स्वीकारा है और कहा है कि छात्र हित में ही काम किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया तो छात्रसंघ के माध्यम से कोर्ट का रुख करेंगे. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष अक्षित दहिया ने कहा कि जिस तरीके से कॉलेजों के द्वारा 100 फ़ीसदी कट ऑफ निर्धारित की गई है. इससे निम्न वर्ग और सुदूर गांव से आने वाले छात्रों के साथ यह भेदभाव है. वह देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में इस तरह से पढ़ने के लिए वंचित रह जाएंगे.