नई दिल्ली: कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी के कारण देश भर में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन की वजह से कई जगह गरीब और बेसहारा लोग एक-एक निवाले के लिए मोहताज हो गए हैं. इसलिए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के रमेश नगर की पार्षद वीना विरमानी रोजाना 500 लोगों को खाना मुहैया करवा रही है.
आस्था सोसाइटी कर रही सेवा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्थानीय नेता गुलशन विरमानी ने बताया कि रोजाना हम लोग आस्था वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से 500 लोगों को खाना मुहैया करवा रहे हैं. इसमें उनकी पत्नी वीना विरमानी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. गुलशन विरमानी ने बताया कि खाना वितरित करते समय यहां पर सबसे पहले लोगों के हाथों को सैनिटाइज करवाया जाता है. इसके बाद ही खाना दिया जाता है. दिल्ली सरकार की तरफ से क्षेत्र में किसी भी गरीब और बेसहारा व्यक्ति को अभी तक कोई भी मदद मुहैया नहीं करवाई गई है.
क्या कह रहे गरीब लोग
खाना लेने आए गरीब लोगों ने भी ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा अभी तक उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है. ना ही राशन के कूपन मिले हैं और ना ही किसी प्रकार की और कोई सुविधा दिल्ली सरकार के द्वारा दी जा रही है.