ETV Bharat / city

#delhipollution प्रदूषण पर SC की सख्ती पर AAP का बयान- पराली पर देनी होगी सब्सिडी, हमें समाधान की उम्मीद

author img

By

Published : Nov 13, 2021, 3:24 PM IST

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कोई कदम न उठाने पर सवाल पूछते हुए जिंदगियां बचाने के लिए लॉकडाउन की ओर इशारा किया है. कोर्ट के इस तरह संज्ञान लेने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस पर खुशी का इजहार किया है.

aaps-statement-on-scs-strictness-on-pollution-subsidy-will-have-to-be-given-on-stubble-
प्रदूषण पर SC की सख्ती पर AAP का बयान- पराली पर देनी होगी सब्सिडी, हमें समाधान की उम्मीद

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई कदम न उठाए जाने पर सवाल पूछा है. इसके साथ ही अदालत ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन के विकल्प की ओर इशारा किया है. कोर्ट के इस तरह संज्ञान लेने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस पर खुशी का इजहार किया है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जब तक पराली पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी, तब तक इसका समाधान नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब इस मसले का हल निकलेगा.

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की हालत बहुत खराब है. इस तरह के प्रदूषण से दो तरीके से निपटा जा सकता है. केंद्र सभी को साथ लेकर निर्णय ले या सुप्रीम कोर्ट कुछ करे. पहले भी कोर्ट ने जस्टिस लोकुर के नेतृत्व में कमेटी बनाई थी. जिस पर केंद्र ने कहा था कि कमेटी बना देंगे. हमें उम्मीद है कि SC की दखल के बाद कोई समाधान जरूर निकलेगा. जब तक किसानों को पराली के निपटारे के लिए राज्य और केंद्र सरकार सब्सिडी नहीं देती है, तब तक इनका समाधान नहीं निकाला जा सकता. दूसरा कारण ये है कि धान की खेती का सबसे अच्छा दाम MSP के कारण मिलता है. किसान धान की बजाय वैकल्पिक खेती करें, इसके लिए सरकार को वैकल्पिक फसल के लिए MSP तय करना होगा.

इसे भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, मौसम खुशनुमा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बायो डिकम्पोजर का घोल पूसा इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जा सकता है. डिकंपोजर के घोल से पराली को ट्रीट करके देसी खाद तैयार की जा सकती है. इस तरह किसानों को मुफ्त खाद मिल जाया करेगी. फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से इसका समाधान पूछा है. साथ ही हफ्ते में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का भी सुझाव दिया है.

नई दिल्ली : दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. कोर्ट ने केंद्र सरकार की ओर से अब तक कोई कदम न उठाए जाने पर सवाल पूछा है. इसके साथ ही अदालत ने लोगों की जिंदगी बचाने के लिए लॉकडाउन के विकल्प की ओर इशारा किया है. कोर्ट के इस तरह संज्ञान लेने के बाद आम आदमी पार्टी ने इस पर खुशी का इजहार किया है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि जब तक पराली पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी, तब तक इसका समाधान नहीं निकलेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब इस मसले का हल निकलेगा.

AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की हालत बहुत खराब है. इस तरह के प्रदूषण से दो तरीके से निपटा जा सकता है. केंद्र सभी को साथ लेकर निर्णय ले या सुप्रीम कोर्ट कुछ करे. पहले भी कोर्ट ने जस्टिस लोकुर के नेतृत्व में कमेटी बनाई थी. जिस पर केंद्र ने कहा था कि कमेटी बना देंगे. हमें उम्मीद है कि SC की दखल के बाद कोई समाधान जरूर निकलेगा. जब तक किसानों को पराली के निपटारे के लिए राज्य और केंद्र सरकार सब्सिडी नहीं देती है, तब तक इनका समाधान नहीं निकाला जा सकता. दूसरा कारण ये है कि धान की खेती का सबसे अच्छा दाम MSP के कारण मिलता है. किसान धान की बजाय वैकल्पिक खेती करें, इसके लिए सरकार को वैकल्पिक फसल के लिए MSP तय करना होगा.

इसे भी पढ़ें : Delhi Weather Update: दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश, मौसम खुशनुमा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बायो डिकम्पोजर का घोल पूसा इंस्टीट्यूट ने तैयार किया है. इसका इस्तेमाल बेहतर तरीके से किया जा सकता है. डिकंपोजर के घोल से पराली को ट्रीट करके देसी खाद तैयार की जा सकती है. इस तरह किसानों को मुफ्त खाद मिल जाया करेगी. फिलहाल दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से इसका समाधान पूछा है. साथ ही हफ्ते में 2 दिन का लॉकडाउन लगाने का भी सुझाव दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.