नई दिल्ली: मोदी सरकार के सात साल के शासनकाल को आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब तक की किसी भी सरकार का सबसे बुरा कार्यकाल बताया है. ईटीवी भारत के सवाल पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और पीएसी सदस्य दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने मोदी सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने सबसे पहले महंगाई को लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) को कटघरे में खड़ा किया.
'इन 7 सालों में बेलगाम हुई महंगाई'
दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने कहा कि किसी भी व्यक्ति से बात कर लीजिए, 2014 की तुलना में किसी भी सामान का रेट कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. महंगाई बेलगाम हुई है और इससे आम नागरिक परेशान है. किसानों के मुद्दे पर भी दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने मोदी सरकार (Modi Govt) को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि किसान बीते छह महीने से सड़क पर हैं. उनकी जमीन अंबानी और अडानी को देने की तैयारी चल रही है और किसान जमीन बचाने के लिए आज संघर्ष कर रहा है.
ये भी पढ़ें-वैक्सीन की किल्लत पर बोले CM केजरीवाल, टीम इंडिया बनकर काम करने की जरूरत
'कोरोना के मामले में फेल हुई मोदी सरकार'
दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि इसका स्तर आज सबसे बुरा है. जीडीपी माइनस में जा चुकी है. कोरोना काल में मोदी सरकार के कदमों को लेकर भी दुर्गेश पाठक ने सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कोरोना के मामले में पूरी तरह फेल हुई है. न किसी को ऑक्सीजन मिली, न बेड मिला.
'लोग कहने लगे हैं, पुराने दिन लौटा दो'
दुर्गेश पाठक (Durgesh Patahak) ने कहा कि यहां तक कि कई लोगों के मरने पर दाह संस्कार की व्यवस्था नहीं हो पाई. अब लोगों को वैक्सीन नहीं मिल रही है. युवा वैक्सीन के लिए ठोकर खा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में, इससे ज्यादा फेल किसी भी सरकार का कोई भी शासनकाल नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का सात साल का शासनकाल बहुत बुरा रहा है. अब लोग कहने लगे हैं कि पुराने वाले दिन ही वापस ला दें.