ETV Bharat / city

निगम चुनाव को लेकर 'आप' का पोस्टर वार

author img

By

Published : Mar 17, 2022, 1:40 PM IST

आम आदमी पार्टी के द्वारा गुरूवार दिल्ली में जगह-जगह पर पोस्टर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'भाजपा ने एमसीडी चुनाव रद्द करवाया है हार के डर से भागी भाजपा'.

निगम चुनाव को लेकर 'आप' का पोस्टर वार
निगम चुनाव को लेकर 'आप' का पोस्टर वार

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों को घोषणा करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में तारीख की घोषणा नहीं की गई है. वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा आज दिल्ली में जगह-जगह पर पोस्टर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'भाजपा ने एमसीडी चुनाव रद्द करवाया है हार के डर से भागी भाजपा'. वहीं आईटीओ पर स्थित स्काईवॉक पर पोस्टर के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भाजपा निगम चुनाव से घबरा रही है. भाजपा के 15 साल के शासन में निगम में भ्रष्टाचार और कूड़े का पहाड़ ही देखने को मिला है.

उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव की तारीख घोषणा की बारी आ गई तो भाजपा को अपने हार का डर सता रहा है. इसके चलते ही वह चुनाव से भाग रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि दिल्ली की जनता ने अब मन बना लिया है कि दिल्ली की तरह ही एमसीडी में भी लोग आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आतुर हैं. साथ ही कहा कि अगर आज निगम के चुनाव हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी 250 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है और बीजेपी को मुश्किल से 10 सीट भी नहीं मिलने वाली है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले दिनों राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों को घोषणा करने के लिए प्रेस वार्ता बुलाई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने राज्य निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाया कि भाजपा के दबाव में तारीख की घोषणा नहीं की गई है. वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी की ओर से लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जगह-जगह पर पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि आम आदमी पार्टी के द्वारा आज दिल्ली में जगह-जगह पर पोस्टर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस पोस्टर में लिखा गया है कि 'भाजपा ने एमसीडी चुनाव रद्द करवाया है हार के डर से भागी भाजपा'. वहीं आईटीओ पर स्थित स्काईवॉक पर पोस्टर के जरिए विरोध प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज ने कहा कि भाजपा निगम चुनाव से घबरा रही है. भाजपा के 15 साल के शासन में निगम में भ्रष्टाचार और कूड़े का पहाड़ ही देखने को मिला है.

उन्होंने कहा कि अब जब चुनाव की तारीख घोषणा की बारी आ गई तो भाजपा को अपने हार का डर सता रहा है. इसके चलते ही वह चुनाव से भाग रहे हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता है कि दिल्ली की जनता ने अब मन बना लिया है कि दिल्ली की तरह ही एमसीडी में भी लोग आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए आतुर हैं. साथ ही कहा कि अगर आज निगम के चुनाव हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी 250 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है और बीजेपी को मुश्किल से 10 सीट भी नहीं मिलने वाली है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.