नई दिल्ली : जहांगीरपुरी हिंसा और अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का आने का दौर शुरू हो चुका है. एक के बाद एक सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता यहां पहुंच रहे हैं लेकिन किसी भी नेता को जनता से मिलने नहीं दिया जा रहा है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा और पवन शर्मा भी पहुंचे. उन्हें काफी देर तक पुलिस ने घटनास्थल तक पहुंचने नहीं दिया. लेकिन अधिकारियों से बातचीत करने के बाद पांच लोगों को अंदर आने की अनुमति दी गई.
घटनास्थल पर आने के बाद संजीव झा ने उस जगह का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जनता के नुकसान और अपने फायदे के लिए राजनीतिक खेल खेल रही है. यह दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी एमसीडी में शासित है. अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की ही होती है. फिर इस इलाके में इतने बड़े पैमाने पर अतिक्रमण कैसे फैला, अवैध निर्माण कैसे हुआ. इसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है.
ये भी पढ़ें : CPI नेता डी राजा जहांगीरपुरी पहुंचे, कहा- उनसे मिलने आए हैं जिनके आशियाने उजाड़ गए
सुप्रीम कोर्ट के डेकोरेशन पर रोक लगाने के फैसले को विधायक संजीव झा ने स्वागत योग्य फैसला बताया. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जनता की भलाई का फैसला है. हम इसका स्वागत करते हैं और वह हर उस व्यक्ति के साथ खड़े हैं जिसका नुकसान इस दंगे में हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप