नई दिल्ली: बीते दिन गुरुवार को भलस्वा लैंडफिल साइट पर हुए हादसे के बाद दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी के नेता लैंडफिल साइट की हाइट कम करने को लेकर तमाम दावे कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि लैंडफिल साइट दरअसल भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं. आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक का कहना है कि अगर नगर निगम इन लैंडफिल साइट को नहीं संभाल पा रही हैं, तो वह लिखकर दे दें और आम आदमी पार्टी सरकार इन्हें खत्म कर देगी.
शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी ने लोगों को तीन ताजमहल गिफ्ट किए हैं. यह तीन ताजमहल कुछ और नहीं बल्कि दिल्ली की तीन लैंडफिल साइट हैं. उन्होंने कहा कि कूड़े के यह पहाड़ बीजेपी की नाकामी और भ्रष्टाचार के सबूत हैं. पाठक ने कहा कि बीते दिन भी भलस्वा लैंडफिल साइट पर हुए हादसे के चलते 3 लोग घायल हुए हैं जबकि वहां के आसपास के 10 मकानों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से अब यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि लैंडफिल साइट के मुद्दे पर वह लगातार झूठ क्यों बोल रही है.
'भाजपा के दावे झुठलाए'
दुर्गेश पाठक ने भाजपा के दावों को झुठला कर कहा कि दिल्ली में लैंडफिल साइट की हाइट कोई रीसाइकलिंग के चलते कम नहीं हुई है बल्कि साइट को फैला कर इस हाइट को कम किया गया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और यूपी जैसे राज्यों से यहां कूड़ा ब्लैक कर डाला जाता है. यह सब भाजपा नेताओं की मिलीभगत और अधिकारियों के साथ हुई सांठगांठ के चलते ही मुमकिन हो पाता है.
'चुनाव में जीतकर आप करेगी समाधान'
उन्होंने कहा कि जिस एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी के नेता इतने सालों में लैंडफिल साइट को खत्म नहीं कर पाए उनके लिए डेढ़ साल का बचा हुआ वक्त भी काफी नहीं है. ऐसे में आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को घर-घर लेकर जाएगी और निगम में आकर इसका समाधान करेगी. दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की एमसीडी भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी है और यह दिल्ली वासियों के साथ धोखा है.