ETV Bharat / city

अंकिता भंडारी हत्याकांड: आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन - Aam Aadmi Party leader Reena Gupta

आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सरिता सिंह के नेतृत्व में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन किया.

आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 6:27 PM IST

नई दिल्ली: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में "आम आदमी पार्टी महिला शक्ति" ने रविवार को भाजपा मुख्यालय का घेराव किया. अंकिता भंडारी की हत्या में भाजपा नेता का हाथ सामने आने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सरिता सिंह ने कहा कि बुलडोजर चलाने से उस बेटी को न्याय नहीं मिलने वाला है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए. भाजपा नेता महिलाओं के प्रति अपराध में पकड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : एसीबी को विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से कुछ नहीं मिला, झूठ फैलाया जा रहा है : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि पिछले 3 दिनों में तीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग जगहों- भोपाल, जबलपुर और उत्तराखंड आदि में महिलाओं से अत्याचार किया है. अंकिता भंडारी को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा जल्दी से जल्दी न्याय मिले और दोषियों को फांसी दी जाए. इस दौरान आम आदमी पार्टी की‌ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी और प्रदेश संगठन मंत्री जसबीर कौर आदि मौजूद रहीं.

आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

रीना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, लेकिन उनकी भाजपा सरकार में बेटियों को हत्या की जा रही है. कहीं बलात्कार जैसी घटना सामने आ रही है और महिलाएं डर के साए में जी रही हैं. मालूम हो कि उत्तराखंड में अंकिता की निर्मम हत्या के बाद जब भाजपा के नेता इसमें मुख्य आरोपी पाए गए तो आनन फानन में उत्तराखंड की धामी सरकार ने रिसोर्ट पर बुलडोजर चलवाया.

बुलडोजर चलाने से कम नहीं चलेगा, आरोपियों को फांसी दी जाए

आप की महिला कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने से अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर जल्द ही देश की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तो भाजपा के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: अंकिता भंडारी की हत्या के विरोध में "आम आदमी पार्टी महिला शक्ति" ने रविवार को भाजपा मुख्यालय का घेराव किया. अंकिता भंडारी की हत्या में भाजपा नेता का हाथ सामने आने के बाद बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश प्रभारी सरिता सिंह ने कहा कि बुलडोजर चलाने से उस बेटी को न्याय नहीं मिलने वाला है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को महिलाओं की सुरक्षा की गारंटी लेनी चाहिए. भाजपा नेता महिलाओं के प्रति अपराध में पकड़े जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें : एसीबी को विधायक अमानतुल्लाह खान के घर से कुछ नहीं मिला, झूठ फैलाया जा रहा है : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता रीना गुप्ता ने कहा कि पिछले 3 दिनों में तीन भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग जगहों- भोपाल, जबलपुर और उत्तराखंड आदि में महिलाओं से अत्याचार किया है. अंकिता भंडारी को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा जल्दी से जल्दी न्याय मिले और दोषियों को फांसी दी जाए. इस दौरान आम आदमी पार्टी की‌ महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष निर्मला कुमारी और प्रदेश संगठन मंत्री जसबीर कौर आदि मौजूद रहीं.

आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन

रीना गुप्ता ने कहा कि पीएम मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते हैं, लेकिन उनकी भाजपा सरकार में बेटियों को हत्या की जा रही है. कहीं बलात्कार जैसी घटना सामने आ रही है और महिलाएं डर के साए में जी रही हैं. मालूम हो कि उत्तराखंड में अंकिता की निर्मम हत्या के बाद जब भाजपा के नेता इसमें मुख्य आरोपी पाए गए तो आनन फानन में उत्तराखंड की धामी सरकार ने रिसोर्ट पर बुलडोजर चलवाया.

बुलडोजर चलाने से कम नहीं चलेगा, आरोपियों को फांसी दी जाए

आप की महिला कार्यकर्ता ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाने से अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. अगर जल्द ही देश की बेटी को न्याय नहीं मिलेगा तो भाजपा के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.