नई दिल्ली : बुधवार को एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली नगर निगम चुनावी साल में संपत्ति को जैसे-तैसे औने-पौने दाम में बेच कर भागने की तैयारी कर रही है. पहले जहां जमीन बेची जा रही थी तो अब स्कूलों का नंबर भी आ गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में बच्चों का एनरोलमेंट बढ़ रहा है. वहीं, निगम के स्कूलों में बच्चे घट रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2 लाख 36 हज़ार 522 आवेदन आए हैं, पर निगम की बात करें तो वहां हर चीज में चोरी है, जिसकी वजह से नगर निगम स्कूलों में बच्चों की संख्या 3 लाख से घटकर 2 लाख 30 हज़ार हो गई है. कई स्कूलों में बच्चे 4050 ही रह गए थे, जिसकी वजह से 36 स्कूलों को मर्ज किया गया है.
इसे भी पढ़ें पराली के लिए पड़ोसी राज्यों के पास नहीं कोई समाधान : आप
इसे भी पढ़ें:'अयोध्या का फैसला भाजपा के तरीके से होता तो लाखों लाेगाें की दंगों में गई हाेती जान'
उन्होंने भाजपा पर शिक्षा का सौदा करने का आरोप लगाया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार बजट का 25 फ़ीसदी पैसा शिक्षा पर खर्च करती है, जबकि नगर निगम सिर्फ एक से डेढ़ फीसद खर्च करती है.