नई दिल्ली: राजधानी के प्रेस क्लब में आज डोबरा चाठि पुल बनाने पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड में डोबरा चाठि पुल को लेकर चर्चा हुई और कहा गया कि जो पुल 80 करोड़ में तैयार होना चाहिए वह पुल अब 300 करोड़ में बना है.
इस दौरान टिहरी गढ़वाल सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह भी मौजूद रही जिनका डोबरा चांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति ने आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि सांसद ने पुल के मुद्दे को बार-बार संसद में उठाया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा केस, हॉट स्पॉट्स ढाई हजार के पार
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार रखते हुये डोबराचांठी पुल बनाओ संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक राजेश्वर प्रसाद पैन्यूली ने कहा कि डोबरा चांठी पुल जनता के संघर्ष का प्रतीक है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में हुई देरी पर सरकार और नेताओं के काम करने के तरीकों की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने कहा कि लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, टिहरी बांध बनने के कारण प्रतापनगर क्षेत्र अत्यंत पिछड़ेपन का शिकार हो गया है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली: लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा केस, हॉट स्पॉट्स ढाई हजार के पार
उन्होंने आखिर में कहा कि जो पुल 90 करोड़ मे बनकर तैयार होना था उसे बनाने में 300 करोड़ रुपये खर्च हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि प्रतापनगर क्षेत्र के लोगों को बिजली और पानी के बिल में खास रियायत दी जाए. साथ ही तुरंत एक विशेष पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए.