नई दिल्ली: 10 हजार रुपये से ज्यादा के कैश लेन-देन पर रोक लगाने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. ये याचिका बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने दाखिल की.
याचिका में कहा गया है कि काला धन, आतंकवाद, नक्सलवाद, मनी लाउंड्रिंग, अपहरण, फिरौती जैसे वारदातों में केवल कैश का ही इस्तेमाल होता है. दस हजार रुपये से ज्यादा के नकदी लेनदेन पर रोक लगाने से भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकती है.
याचिकाकर्ता ने ये भी कहा कि काले धन की वजह से आम लोगों को सोना चांदी और मकान खरीदने के लिए ज्यादा भुगतान करना पड़ता है अगर एक महीने के अंदर नकदी लेनदेन पर रोक लग गयी तो भ्रष्टाचार पर भी रोक लग जायेगी.
याचिका में ये भी कहा गया है कि बड़े मूल्य के नोटों का इस्तेमाल गलत धंधे में होता है. इसकी वजह से जरुरी चीजें महंगी हो जाती हैं इसलिए एक महीने के भीतर दस हजार रुपये से ज्यादा के कैश लेनदेन पर रोक लगाई जाए.