नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाना इलाके में एक संदिग्ध मरीज को एंबुलेंस में भर्ती कर ले जाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जब इस वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये मामला कल का है. जिसमें संदिग्ध मरीज को पुलिस ने एंबुलेंस बुलवाकर कोरोना सेंटर भेजा.
लोगों ने दी थी पुलिस को जानकारी
बता दें कि जिस बस में यह व्यक्ति सफर कर रहा था, वह नजफगढ़ से दिचाऊ होते हुए आगे तक जाती है. जब 52 वर्षीय इस व्यक्ति की तबीयत अचानक खराब हुई तो, लोगों ने इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस को व्यक्ति की हालत पर संदेह हुआ. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और फिर बीमार पेशेंट को द्वारका सेक्टर-9 में बने कोरोना सेंटर पर जांच के लिए आगे भेज दिया. पुलिस के अनुसार उन्हें इस बात की जानकारी मंगलवार को करीब 11 बजे मिली थी, जिसमें सूचना देने वाले ने शक जताया कि ये व्यक्ति कोरोना पीड़ित हो सकता है.