नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो बार आयोजित करेगा. इस दौरान सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही थी कि 9वीं और 11वीं का प्रश्न पत्र भी CBSE स्कूलों को भेजा जाएगा. इस संबंध में CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि 9वीं और 11वीं क्लास की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र स्कूल स्वयं तैयार करेंगे. उन्होंने कहा कि 9वीं और 11वीं की परीक्षा में सीबीएसई का कोई हस्तक्षेप नहीं है.
CBSE परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कहा कि सोशल मीडिया पर 9वीं और 11वीं की परीक्षा के संबंध में वायरल हो रही खबर पूरी तरह से गलत है. उन्होंने कहा कि अभिभावक छात्र किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल CBSE की आधिकारिक वेबसाइट को ही देखें और उसका ही भरोसा करें. उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा या किसी भी प्रकार की जानकारी सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड करता है.
ये भी पढ़ें : दक्षिणी दिल्ली की छात्रा इरम अली ने किया स्कूल टॉप, गणित में प्राप्त किए 100 मार्क्स
बता दें कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से सीबीएसई ने इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करने का फैसला किया है. जिसमें पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर माह में आयोजित की जाएगी. दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें : CBSE 10th Result : कोरोना काल में माता-पिता को खोया, पर नहीं हारी हिम्मत, वनिशा ने हासिल किए 99.8 % अंक