नई दिल्ली: धर्मशिला नारायणा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ने लोगों को जागरूक करने और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों से निजात दिलाने के लिए एक कैंसर स्क्रीनिंग बस लॉन्च की है.
अस्पताल की प्रेसिडेंट डॉक्टर वर्षा खन्ना ने बताया कि इस कैंसर स्क्रीनिंग बस को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है. इस स्क्रीनिंग बस से दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के बीच जाकर पुरुष और महिलाओं की संपूर्ण मेडिकल जांच ,मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड के साथ-साथ बीपी और ब्लड शुगर की भी जांच नि:शुल्क की जाएगी.
धूम्रपान कैंसर की प्रमुख वजह
डॉ. खन्ना ने बताया कि कैंसर होने के कारणों में प्रमुख रूप से तंबाकू, शराब और प्रदूषण अधिक जिम्मेदार है इसके अलावा खान-पान और जीवनशैली भी इसमें शामिल है.
ढाई लाख लोगों की जाती है जान
डॉक्टर खन्ना ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर, मुंह का कैंसर और गर्भाशय के कैंसर के कारण प्रतिवर्ष भारत में लगभग ढाई लाख लोग अपनी जान गवा देते हैं. हर साल 12 लाख लोग कैंसर के शिकार हो रहे हैं, जिसमें 8 लाख लोगों की जान चली जाती है. डॉक्टर खन्ना ने कहा कि प्रथम चरण में ही अगर कैंसर की पहचान हो जाए तो उसका इलाज किया जा सकता है.