नई दिल्ली : ख्याला के नरसिंह गार्डन बी-ब्लॉक में रोड पर दिल्ली पुलिस के एक जवान पर हमला करने का मामला सामने आया है. मामले में पुलिसकर्मी की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
डीसीपी उर्विजा गोयल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना 14 अप्रैल यानी बुधवार की है. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 2 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल सुबह झगड़े की पीसीआर कॉल मिलने पर ख्याला थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें: छावला: 1 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
अचानक करने लगे पुलिस पर हमला
पुलिस के अनुसार जब हेडकांस्टेबल रामचंद्र मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना शुरू किया, तो किसी बात पर अचानक लोग भड़क गए और हेड कांस्टेबल पर हमला करना शुरू कर दिया.
सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी को छुड़ाया
इसकी सूचना थाने की टीम को मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने हेड कॉन्स्टेबल को बचाया और इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: ओखलाः पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा बरामद
पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपियों को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया है.