ETV Bharat / city

पहले दिन 7040 लोगों का हुआ कोरोना एंटीजन टेस्ट, 456 आए पॉजिटिव

आज से दिल्ली में कोरोना के एंटीजन टेस्ट की शुरुआत हो गई है. पहले दिन 7040 लोगों का टेस्ट किया गया है.

7040 people got corona antigen test on the first day in delhi
पहले दिन 7040 लोगों का कोरोना एंटीजन टेस्ट
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 9:51 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों और कम समय व कम लागत में कोरोना टेस्ट कराकर रिपोर्ट पाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना के एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गई है. आईसीएमआर और एम्स की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आज से दिल्ली में एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया. दिल्ली सरकार को इसके लिए 50 हज़ार एंटीजन टेस्ट किट मिल चुके हैं.


456 लोग पॉजिटिव

इस किट के माध्यम से किए जा रहे रैपिड टेस्ट में आज पहले दिन 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर किए गए ट्वीट में जानकारी दी है कि आज दिल्ली में 193 केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हुई. इसमें कुल 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से 456 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि शुरुआती चरण में उन लोगों की जांच की जा रही है, जिनके घर कंटेंमेंट जोन में आ रहे हैं.



6 लाख किट और मिलेंगे

आपको बता दें कि आगामी दिनों में दिल्ली सरकार को करीब 6 लाख एंटीजन टेस्टिंग किट और मिलने हैं. इस किट के जरिए टेस्ट का फायदा यह है कि मात्र 450 रुपए की लागत में टेस्ट हो जाता है और 15-30 मिनट के भीतर रिपोर्ट मिल जाती है. इससे टेस्टिंग का दायरा भी बढ़ रहा है. इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि आरटीपीसीर टेस्टिंग तकनीक के जरिए रोजाना 7-8 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने में कम से कम 24 घण्टे लगते हैं.


कोरोना वॉरियर्स को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिए भी एक दिन में 7 हज़ार से ज्यादा टेस्ट हो गए और रिपोर्ट तुरन्त मिल गई. आज उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की मीटिंग में भी इसे लेकर फैसला हुआ था कि एंटीजन टेस्टिंग के दायरे को आगामी दिनों में और बढ़ाया जाएगा. इस मीटिंग में यह फैसला भी हुआ कि अब कोरोना को मात देने वाले लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, वहीं टेस्ट में नेगेटिव आने वाले लोगों को भी एक सर्टिफिकेट मिलेगा.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों और कम समय व कम लागत में कोरोना टेस्ट कराकर रिपोर्ट पाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना के एंटीजन टेस्ट की शुरुआत की गई है. आईसीएमआर और एम्स की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद आज से दिल्ली में एंटीजन टेस्ट शुरू किया गया. दिल्ली सरकार को इसके लिए 50 हज़ार एंटीजन टेस्ट किट मिल चुके हैं.


456 लोग पॉजिटिव

इस किट के माध्यम से किए जा रहे रैपिड टेस्ट में आज पहले दिन 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लेकर किए गए ट्वीट में जानकारी दी है कि आज दिल्ली में 193 केंद्रों पर रैपिड एंटीजन टेस्टिंग हुई. इसमें कुल 7040 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें से 456 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि शुरुआती चरण में उन लोगों की जांच की जा रही है, जिनके घर कंटेंमेंट जोन में आ रहे हैं.



6 लाख किट और मिलेंगे

आपको बता दें कि आगामी दिनों में दिल्ली सरकार को करीब 6 लाख एंटीजन टेस्टिंग किट और मिलने हैं. इस किट के जरिए टेस्ट का फायदा यह है कि मात्र 450 रुपए की लागत में टेस्ट हो जाता है और 15-30 मिनट के भीतर रिपोर्ट मिल जाती है. इससे टेस्टिंग का दायरा भी बढ़ रहा है. इसे इस बात से भी समझा जा सकता है कि आरटीपीसीर टेस्टिंग तकनीक के जरिए रोजाना 7-8 हज़ार टेस्ट हो रहे हैं, जिसकी रिपोर्ट आने में कम से कम 24 घण्टे लगते हैं.


कोरोना वॉरियर्स को दिए जाएंगे सर्टिफिकेट

एंटीजन टेस्टिंग किट के जरिए भी एक दिन में 7 हज़ार से ज्यादा टेस्ट हो गए और रिपोर्ट तुरन्त मिल गई. आज उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई डीडीएमए की मीटिंग में भी इसे लेकर फैसला हुआ था कि एंटीजन टेस्टिंग के दायरे को आगामी दिनों में और बढ़ाया जाएगा. इस मीटिंग में यह फैसला भी हुआ कि अब कोरोना को मात देने वाले लोगों को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, वहीं टेस्ट में नेगेटिव आने वाले लोगों को भी एक सर्टिफिकेट मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.